पर्यावरण रसायन नोट्स | chemistry class 11 chapter 14 notes in Hindi

प्रस्तुत लेख में Study Nagar द्वारा कक्षा 11 का आखिरी यानी चैप्टर 14 का पूरी तरह अध्ययन किया जाएगा। एवं इसके विभिन्न टॉपिक पर हम अलग-अलग आर्टिकल तैयार करते हैं। ताकि आप सभी को सभी टॉपिक्स को समझने और याद करने में आसानी हो।

पर्यावरण प्रदूषण

पर्यावरण प्रदूषण पर हमने अलग से एक लेख तैयार किया है वहां हमने पर्यावरण प्रदूषण के बारे में विस्तार से वर्णन किया है इसलिए वह जरूर पढ़ें।

पढ़ें… वायु प्रदूषण क्या है निबंध, कारण, प्रभाव, नियंत्रण | air pollution in Hindi
पढ़ें… जल प्रदूषण क्या है निबंध हिंदी में, कारण, प्रभाव, प्रकार | water pollution in Hindi
पढ़ें… ध्वनि प्रदूषण किसे कहते हैं निबंध, प्रभाव, उपाय | noise pollution in Hindi

पर्यावरण रसायन नोट्स

  • वायु में विषैली गैसें तथा धूल के कणों के मिलने को वायु प्रदूषण कहते हैं।
  • वायु में लेड या उसके यौगिकों की उपस्थिति से मनुष्य में मस्तिष्क तथा तंत्रिका तंत्र से संबंधित विभिन्न रोग हो जाते हैं।
  • वायु प्रदूषण को रोकने के लिए वनों को काटने पर प्रतिबंध लगाना चाहिए, और ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण करना चाहिए।
  • कारखानों, नालों से निकला गंदा पानी, मलमूत्र तथा विभिन्न अपशिष्ट पदार्थों का नदियों, तालाबों व समुद्र में मिलने पर जल प्रदूषण होता है।
  • जल प्रदूषण से मनुष्य, जंतुओं, जलीय जीव व वनस्पतियों पर गहरा प्रभाव पड़ता है।
  • कूड़े-कचरे और सड़ी गली विभिन्न वस्तुओं को सीधे ही नदियों और तालाबों में नहीं फेंकना चाहिए।
  • वायुमंडल में विभिन्न के गैसें उपस्थित हैं इनमें से नाइट्रोजन, ऑक्सीजन, ऑर्गेन, कार्बन डाइऑक्साइड मुख्य रूप से पाई जाती हैं।
  • ओजोन परत हमें सूर्य से आने वाली पराबैंगनी विकिरणों के प्रभाव से बचाती है। जो अत्यंत हानिकारक होती हैं।
  • वायुमंडल में जलवाष्प CO2 और कुछ अन्य गैसों के द्वारा अवरक्त विकिरण का ट्रैक करना ग्रीन हाउस प्रभाव कहलाता है।

Chemistry class 11 chapter 14 notes in Hindi

पर्यावरण रसायन पाठ के कुछ महत्वपूर्ण टॉपिक्स पर हमने स्पेशल आर्टिकल तैयार किए हैं। जिनका सीधा लिंक नीचे प्रस्तुत किया गया है वहां से सभी आर्टिकल जरूर पढ़ें।

मृदा प्रदूषण क्या है, प्रकार, कारण और नियंत्रित के उपाय, प्रभाव, स्रोत pdf
ओजोन परत क्या है, इसका क्षरण, महत्व और प्रभाव, ओजोन छिद्र pdf
अम्लीय वर्षा किसे कहते हैं, कारण और उपाय, प्रभाव पर टिप्पणी, pH मान
हरित रसायन क्या है, सिद्धांत, उपयोग एवं दैनिक जीवन में अनुप्रयोग
कणिकीय प्रदूषक क्या है, स्रोत एवं हानिकारक प्रभाव लिखिए


शेयर करें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *