इलेक्ट्रॉन की खोज किसने की थी?

इलेक्ट्रॉन की खोज ब्रिटिश भौतिकशास्त्री जे. जे. थॉमसन (Sir Joseph John Thomson) ने सन् 1897 ई० को की थी।

Electron ki khoj kisne ki thi

इलेक्ट्रॉन पर ऋणात्मक आवेश होता है। तथा इलेक्ट्रान का द्रव्यमान 9.1 × 10^-31 किग्रा.  होता है। एवं इस पर 1.6 × 10^-19 कूलाम आवेश होता है।

Who discovered the Electron in hindi

जिन चीजों को हम अपने चारों तरफ देखते है वे सभी वस्तुएं परमाणुओं से मिलकर बनी होती है और परमाणु नाभिक व इलेक्ट्रॉन से मिलकर बना होता है अत: सभी चीजो का इलेक्ट्रान एक घटक है।

इलेक्ट्रॉन की खोज किसने की थी?

जे.जे. थोमसन द्वारा 1897 इलेक्ट्रॉन की खोज के बाद इलेक्ट्रॉन को प्राथमिक कण माना जाने लगा और बताया गया की यह सबसे छोटा कण है , बाद प्रयोगों से पता चला की परमाणु केवल इलेक्ट्रॉन्स से ही नही बना होता इसमें नाभिक भी होता है। रदरफोर्ड ने 1911 में नाभिक की खोज की और बताया की परमाणु में इलेक्ट्रान के अलावा नाभिक भी होता है।