About Us

About studynagar.com

study-nagar

studynagar.com पर आप 6th से लेकर 12th तक की और टेक्निकल फील्ड (इंजीनियरिंग, डिप्लोमा और आई.टी.आई. आादि) के स्टडी मैटेरियल के बारे में बहुत अच्छे से विस्तार पूर्वक ज्ञान ले सकते हैं।
अगर आप प्रतियोगी परीक्षार्थी (competitive candidate) हैं। तो आपके लिए हम अपनी हर पोस्ट के नीचे पूरे content के निचोड़ के रूप में कुछ प्रश्न-उत्तर लिखे होते हैं। इन प्रश्न-उत्तर से आप उस पूरे टॉपिक को कवर कर सकते हैं।


इस वेबसाइट को मैंने हिंदी अपनी राष्ट्रभाषा में इसलिए बनाया है। क्योंकि हिंदी में पढ़ने के लिए बुकें तो है। मगर उन बुकों से हम किसी भी टॉपिक को अच्छे से नहीं समझ पाते जब तक कि हम किसी टीचर या ट्यूशन की सहायता ना ले लें।
इस समस्या को देखकर हमें लगा कि कुछ ऐसा करना चाहिए जिससे हिंदी भाषा में Students को अच्छी-से-अच्छी हर टॉपिक पर Knowledge Provide कराई जा सके। तो इस समस्या का समाधान हमें इंटरनेट लगा जिसे यूज करने वालों में हमारा देश दूसरे नंबर पर है।

studynagar.com से Students क्या ले सकते हैं।


(i) 6th से लेकर 12th तक के Students के लिए physics, chemistry, mathematics, Hindi और social science का ज्ञान ले सकते हैं।
(ii) प्रतियोगी परीक्षार्थियों के लिए physics, chemistry, mathematics, Hindi grammar, biology and history etc. उपलब्ध है।

About Founder


अगर आप studynagar.com यूज करते हैं। तू यह जरूर सोचा होगा कि इस website का founder कौन है। उसका नाम क्या है। तो इसका जवाब है कि founder भी आप ही की तरह एक साधारण इंसान है। मेरा मानना है कि मेरी पहचान मेरे नाम से नहीं मेरे काम और मेरी वेबसाइट के नाम और logo से हो।

Website Motivational Story


” ज्ञान बांटने से कभी कम नहीं होता “
हमारा मानना है कि आपको किसी चीज का अच्छा ज्ञान है तो उस ज्ञान को किसी को सिखाने से आपका भी ज्ञान कम नहीं होगा बल्कि और पड़ जाएगा।
जैसे मुझे mathematics की अच्छी समझ है तो आपको mathematics सिखाने से मेरा ज्ञान कम नहीं होता और increase हो जाता है।

Website Target


(i) सभी Subjects के study material को आपके लिए अपलोड करना।
(ii) अच्छी-से-अच्छी knowledge, tricks, short-long methods विकसित करना।
(iii) आपको बिल्कुल फ्री में सारी नॉलेज देना।
(iv) Website के माध्यम से अच्छा-सा Group (परिवार) बनाना।

अगर आपका कोई क्वेश्चन है या आप हम से कोई जानकारी चाहते हैं तो हमें संपर्क करें.
Email- info@studynagar.com