नर्नस्ट समीकरण
प्रत्येक सेल के दो इलेक्ट्रोड होते हैं जिन्हें अर्ध सेल कहा जाता है। एक इलेक्ट्रोड पर ऑक्सीकरण तथा दूसरे इलेक्ट्रोड पर अपचयन होता है। इनके इलेक्ट्रोड विभव एवं मानक इलेक्ट्रोड विभव को क्रमशः E तथा Eo से प्रदर्शित किया जाता है।
वैज्ञानिक नर्नस्ट ने किसी अर्ध सेल का इलेक्ट्रोड विभव ज्ञात करने के लिए एक समीकरण का प्रतिपादन किया जिसे नर्नस्ट समीकरण (Nernst equation in Hindi) कहते हैं।
सामान्य अभिक्रिया के लिए
Mn+ (aq) + ne– → M(s)
नर्नस्ट समीकरण अनुसार
चूंकि loge = 2.303log10 तथा M (s) मोलर सांद्रता है जिसे इकाई माना जाता है तो
पढ़ें… फैराडे के विद्युत अपघटन के नियम लिखिए, प्रथम तथा द्वितीय नियम क्या है सूत्र लिखिए
पढ़ें… रेडॉक्स अभिक्रिया किसे कहते हैं उदाहरण, रासायनिक समीकरण तथा उपयोग लिखिए
जहां Emn+/m= इलेक्ट्रोड विभव
Eomn+/m = मानक इलेक्ट्रोड विभव
R = गैस नियतांक
T = ताप
n = इलेक्ट्रॉनों की संख्या
F = एक फैराडे
Mn+ (aq) = धातु आयनों की मोलर सांद्रता
M (s) = धातु की मोलर सांद्रता
चूंकि R = 8.314 जूल/केल्विन-मोल तथा T = 25 + 273 = 298 K
एवं F = 96500 कूलाम/मोल होता है तो नर्नस्ट समीकरण
यह नर्नस्ट समीकरण का सूत्र है। अतः यह 25°C या 298 K ताप पर नर्नस्ट समीकरण है।
इसे इलेक्ट्रोड विभव तथा मानक इलेक्ट्रोड विभव में संबंध भी कहते हैं।
मानक इलेक्ट्रोड विभव तथा इलेक्ट्रोड विभव के लिए नर्नस्ट समीकरण
नर्नस्ट समीकरण से प्रश्नों को हल करना –
अभिक्रिया aA + bB \longrightarrow cC + dD
इसके लिए नर्नस्ट समीकरण निम्न होगा।
इस तरह नर्नस्ट समीकरण के आंकिक प्रश्न हल करने होंगे।
Note – आपको नर्नस्ट समीकरण के प्रशनों में E या Eo में से किसी एक का या दोनों का मान दिया होगा। एवं ऑक्सीकरण अवस्था तथा अपचयन अवस्था के मान भी प्रदान होंगे। सभी के मान रखकर आप प्रशन को हल कर देंगे। जो आपका log में मान आएगा उसका भी मान प्रशन दिया होगा। जैसे सब हल करने के बाद आपका lag102 आया है तो lag102 = 0.3010 दिया होगा।
ध्यान दें – यह समीकरण 25°C (या 298 K) ताप पर नर्नस्ट समीकरण है।
अगर प्रशन में आपको पूछता है कि 0° (या 273K) ताप पर इलेक्ट्रोड विभव ज्ञात कीजिए। तो आपको T के स्थान पर 273 रखना होगा।
पढ़ें… 12वीं रसायन विज्ञान नोट्स | 12th Chemistry notes in Hindi PDF download NCERT
नर्नस्ट समीकरण सम्बंधित प्रश्न उत्तर
Q.1 नर्नस्ट समीकरण से आप क्या समझते हैं
Ans. किसी धातु इलेक्ट्रोड के इलेक्ट्रॉन विभव का मान उसके लवण के विलयन की सांद्रता तथा ताप पर निर्भर करता है। नर्नस्ट ने इलेक्ट्रोड विभव तथा विद्युत अपघट्य की सांद्रता के मध्य एक संबंध स्थापित किया, जिसे नर्नस्ट समीकरण कहा जाता है।
Q.2 नर्नस्ट समीकरण क्या है मानक इलेक्ट्रोड विभव तथा इलेक्ट्रोड विभव में संबंध बताइए
Ans.
जहां EMn+/M = इलेक्ट्रोड विभव
E°Mn+/M = मानक इलेक्ट्रोड विभव
R = गैस स्थिरांक
F = फैराडे
T = तापमान
n = इलेक्ट्रॉनों की संख्या
Helpfull
Simple method
Thanx
Thanks 😘🥰
Nice👍
Thanks sir ☺️