चार्ल्स का नियम
इस नियम के अनुसार, नियत पर किसी गैस के निश्चित द्रव्यमान का आयतन गैस के परमताप के अनुक्रमानुपाती होता है।
अर्थात् V ∝ T
अथवा \footnotesize \boxed { \frac{V}{T} = नियतांक }
अतः इस समीकरण द्वारा स्पष्ट होता है कि यदि हम गैस के दाब को नियत रखते हुए गैस के ताप को दोगुना कर दें तो गैस का आयतन भी दोगुना हो जायेगा।
चार्ल्स के नियम का सूत्र
माना नियत दाब पर किसी द्रव्यमान की गैस का प्रारंभिक ताप व आयतन T1 व V1 हों तथा गैस के अंतिम ताप व आयतन T2 व V2 हों तो चार्ल्स के नियम से
\footnotesize \boxed { \frac{V_1}{T_1} = \frac{V_2}{T_2} }
चित्र में किसी गैस के विभिन्न दाबों P1 , P2 व P3 पर ताप व आयतन के बीच ग्राफ को प्रदर्शित किया गया है।
आदर्श गैस दाब की सभी अवस्थाओं में चार्ल्स के नियम का पालन करती है।
पढ़ें… 11वीं भौतिक नोट्स | 11th class physics notes in Hindi
अणुगति सिद्धांत के आधार पर चार्ल्स का नियम
अणुगति सिद्धांत से निश्चित द्रव्यमान की गैस का दाब
P = \large \frac{1}{2} (\frac{m}{V}) v2
जहां V – गैस का आयतन, m – गैस के प्रत्येक कण का द्रव्यमान , n – गैस के अणुओं की संख्या तथा v – अणुओं का वर्ग माध्य मूल चाल है।
अतः PV = \large \frac{1}{3} mn v2
V = \large \frac{2}{3} \frac{n}{P} × \frac{1}{2} mn v2 (2 से गुणा-भाग)
चूंकि गैस के एक अणु की गतिज ऊर्जा = \large \frac{1}{2} mv2
= \large \frac{2}{3} kT होता है। तब
V = \large \frac{2}{3} \frac{n}{P} × \frac{3}{2} kT
V = \large \frac{nkT}{P}
यदि गैस का दाब नियत हो तब एक निश्चित द्रव्यमान की गैस के लिए n भी नियत होगा। एवं k तो नियतांक ही है तब
\footnotesize \boxed { V ∝ T }
यही चार्ल्स का नियम है।
This site is very useful for short notes.
This site is very good for all students and I recommend this site for all students.
Nice notes 👍👍👍
Thank you so much 🙏