क्रिस्टलीय ठोस का वर्गीकरण | आण्विक, आयनिक, सह संयोजक तथा धात्विक ठोस, प्रकार

क्रिस्टलीय ठोस का वर्गीकरण

क्रिस्टलीय ठोस को चार भागों में वर्गीकृत किया गया है। अर्थात् आर्केस्ट्रा पदार्थ चार प्रकार के होते हैं –
1. आण्विक ठोस
2. आयनिक ठोस
3. सहसंयोजक ठोस
4. धात्विक ठोस

1. आण्विक ठोस

वह ठोस जिनके अवयवी कण (परमाणु अणु या आयन) दुर्बल वाण्डर वाल्स बल से जुड़े होते हैं। उन्हें आण्विक ठोस (molecular solid in Hindi) कहते हैं। इनका गलनांक निम्न होता है। यह विद्युत की कुचालक होते हैं।
आण्विक ठोसों को तीन प्रकार से वर्गीकृत किया जा सकता है।
ध्रुवीय आण्विक ठोस, अध्रुवीय आण्विक ठोस, हाइड्रोजन आण्विक ठोस

आण्विक ठोस के उदाहरण
• ठोस SO2 तथा HCl ध्रुवीय आण्विक ठोस के उदाहरण हैं।
• ठोस हाइड्रोजन H2, आयोडीन I2, ऑर्गन, CO2 आदि अध्रुवीय आण्विक ठोस के उदाहरण हैं।
• H2O (बर्फ) तथा NH4 आदि हाइड्रोजन आण्विक ठोस के उदाहरण हैं।

2. आयनिक ठोस

इसमें अवयवी कण आयन होते हैं। यह आयन प्रबल विद्युत स्थैतिक बल से बंधे होते हैं इन्हें आयनिक ठोस (ionic solid in Hindi) कहते हैं। यह ठोस कठोर होते हैं।
आयनिक ठोस के गलनांक तथा क्वथनांक ऊंचे होते हैं। यह ठोस विद्युत के कुचालक होते हैं। अर्थात इनमें विद्युत धारा का संचालन नहीं होता है लेकिन गलित अवस्था में यह विद्युत का संचालन करते हैं।

आयनिक ठोस के उदाहरण
NaCl, KCl, LiF, KNO3 तथा ‌CaO आदि आयनिक ठोस के उदाहरण हैं।

3. सहसंयोजक ठोस

अधात्विक क्रिस्टलीय ठोसों में निकटवर्ती परमाणुओं के मध्य अत्यधिक प्रबल सहसंयोजक बंध होते हैं। इस प्रकार के ठोस को सहसंयोजक ठोस (covalent solid in Hindi) कहते हैं। इनके गलनांक अत्यधिक ऊंचे होते हैं। एवं यह ऊष्मा तथा विद्युत के दुर्बल चालक होते हैं। गलित अवस्था में विद्युत के सुचालक होते हैं।

सहसंयोजक ठोस के उदाहरण
हीरा, क्वार्ट्ज, सिलिकॉन, BN , AlN आदि सहसंयोजक ठोस के उदाहरण हैं।

4. धात्विक ठोस

वह ठोस जो विद्युत के सुचालक होते हैं एवं जिनमें आघातवर्धनीय और तन्यता का गुण पाया जाता है। उन्हें धात्विक ठोस (metallic solid in Hindi) कहते हैं।
इन ठोस में विद्युत चालकता, चमक, रंग आदि गुण इनमें विद्यमान मुक्त इलेक्ट्रॉनों के कारण होता है। यह अत्यधिक कठोर होते हैं।

धात्विक ठोस के उदाहरण
एल्यूमिनियम(Al), लोहा(Fe), काॅपर(Cu), सोना(Au), चांदी(Ag) एवं मिश्रधातु पीतल, कांसा आदि धात्विक ठोस के उदाहरण हैं।


शेयर करें…

StudyNagar

हेलो छात्रों, मेरा नाम अमन है। Physics, Chemistry और Mathematics मेरे पसंदीदा विषयों में से एक हैं। मुझे पढ़ना और पढ़ाना बहुत ज्यादा अच्छा लगता है। मैंने 2019 में इंटरमीडिएट की परीक्षा को उत्तीर्ण किया। और 2022 में इलेक्ट्रीकल ब्रांच से पॉलिटेक्निक को पूरा किया। इसलिए ही मैं studynagar.com वेबसाइट के माध्यम से आप सभी छात्रों तक अपने विचारों को आसान भाषा में सरलता से उपलब्ध कराने के लिए तैयार हूं। धन्यवाद

View all posts by StudyNagar →

5 thoughts on “क्रिस्टलीय ठोस का वर्गीकरण | आण्विक, आयनिक, सह संयोजक तथा धात्विक ठोस, प्रकार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *