ऊष्मा चालकता गुणांक के लिए सूत्र स्थापित कीजिए एवं परिभाषा लिखिए

ऊष्मा चालकता गुणांक का सूत्र

माना एक लंबी व बेलनाकार अनुप्रस्थ परिच्छेद वाली पदार्थ की छड़ है जिसके प्रत्येक पृष्ठ का क्षेत्रफल A है। तथा इसकी लंबाई l है। यह छड़ स्थायी अवस्था में है। छड़ के दो समतल समतापी पृष्ठों के ताप क्रमशः θ व (θ – ∆θ) हैं। इन प्रश्नों के बीच दूरी है यदि इन पृष्ठों के ताप अलग-अलग हैं तो ऊष्मा का संचरण उच्च ताप वाले पृष्ठ से निम्न ताप वाले पृष्ठ की ओर होता है। प्रयोग द्वारा यह पाया गया कि समतापी पृष्ठों के अभिलंबवत्, t समय में प्रवाहित होने वाली ऊष्मा की मात्रा Q

ऊष्मा चालकता गुणांक का सूत्र
ऊष्मा चालकता गुणांक

(i) प्रत्येक पृष्ठ के क्षेत्रफल A के अनुक्रमानुपाती होती है।
(ii) पृष्ठों के बीच ताप प्रवणता \large -\frac{∆θ}{∆x} के अनुक्रमानुपाती होती है।
(iii) समय t के अनुक्रमानुपाती होती है।

इस प्रकार Q ∝ A \large (-\frac{∆θ}{∆x}) t
अथवा Q = -κA \large \frac{∆θ}{∆x} t     समी.①

जहां κ एक नियतांक है जिसे पदार्थ का ऊष्मा चालकता गुणांक (coefficient of thermal conductivity in Hindi) कहते हैं। इसका मान छड़ के पदार्थ पर निर्भर करता है।
छड़ के स्थायी अवस्था में इसके प्रत्येक पृष्ठ पर ऊष्मा समान ही रहती है अर्थात् पृष्ठ के प्रत्येक भाग पर ऊष्मा Q ही रहती है। यदि छड़ के सिरों पर ताप

क्रमशः θ1 व θ2 हों तथा इनके बीच की दूरी l हो तो
ताप प्रवणता \large \frac{∆θ}{∆x} = \large \frac{θ_2 - θ_1}{l}
या – \large \frac{∆θ}{∆x} = \large \frac{θ_1 - θ_2}{l}
ताप प्रवणता का मान समी.① में रखने पर उष्मा
\footnotesize \boxed { Q = κA\frac{(θ_1 - θ_2)}{l}t }

यही ऊष्मा चालकता गुणांक का सूत्र है। इस सूत्र को स्थापित करने के लिए दो तरीके हैं यदि आप ताप प्रवणता के स्थान पर सीधे ही ताप में अंतर (θ1 – θ2) से करेंगे तो यह छोटा भी हो जाएगा और आसान भी होगा। लेकिन अगर लघु या दीर्घ उत्तरीय प्रश्न ऊष्मा चालकता गुणांक से आता है तो आप ऐसे ही करें।

पढ़ें… 11वीं भौतिक नोट्स | 11th class physics notes in Hindi

ऊष्मा चालकता गुणांक का मात्रक

सूत्र κ = \large \frac{Qt}{A(θ_1 - θ_2)t} से
κ = जूल × मीटर/मीटर2 × °C × सेकंड
κ = जूल/मीटर-सेकंड-°C
अतः ऊष्मा चालकता गुणांक का मात्रक जूल/मीटर-सेकंड-°C होता है। यदि ऊष्मा को कैलोरी में व्यक्त करो तो इसका मात्रक किलोकैलोरी/मीटर-सेकंड-°C होता है। अथवा ऊष्मा चालकता गुणांक का मात्रक वाट/मीटर-°C भी होता है।

ऊष्मा चालकता गुणांक का विमीय सूत्र

चूंकि ऊष्मा चालकता गुणांक का मात्रक जूल/मीटर-सेकंड-°C होता है तब ऊष्मा चालकता गुणांक का विमीय सूत्र [MLT-3θ-1] होता है।

ऊष्मा चालकता गुणांक से संबंधित प्रश्न उत्तर

1. ऊष्मा चालकता गुणांक का सूत्र लिखिए?

Ans. जूल/मीटर-सेकंड-°C

2. ऊष्मा चालकता गुणांक का विमीय सूत्र क्या है?

Ans. [MLT-3θ-1]


शेयर करें…

StudyNagar

हेलो छात्रों, मेरा नाम अमन है। Physics, Chemistry और Mathematics मेरे पसंदीदा विषयों में से एक हैं। मुझे पढ़ना और पढ़ाना बहुत ज्यादा अच्छा लगता है। मैंने 2019 में इंटरमीडिएट की परीक्षा को उत्तीर्ण किया। और इसके बाद मैंने इंजीनियरिंग की शिक्षा को उत्तीर्ण किया। इसलिए ही मैं studynagar.com वेबसाइट के माध्यम से आप सभी छात्रों तक अपने विचारों को आसान भाषा में सरलता से उपलब्ध कराने के लिए तैयार हूं। धन्यवाद

View all posts by StudyNagar →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *