इलेक्ट्रॉन की खोज किसने की, द्रव्यमान, आवेश, परिभाषा | discovery of electron in Hindi

इलेक्ट्रॉन

इलेक्ट्रॉन अति सूक्ष्म कण है जो परमाणु नाभिक के चारों ओर विभिन्न कक्षाओं में घूमते रहते हैं। इलेक्ट्रॉन पर 1.6 × 10-19 कूलाम का ऋणात्मक आवेश होता है। एवं इसका द्रव्यमान 9.1 × 10-28 ग्राम अथवा 9.1 × 10-31 किग्रा होता है। इलेक्ट्रॉन नाभिक के चारों ओर पाए जाते हैं।

इलेक्ट्रॉन की खोज

इलेक्ट्रॉन की खोज वैज्ञानिक जे. जे. थॉमसन ने सन 1897 में कैथोड किरणों द्वारा की थी। (discovery of electron in Hindi) इलेक्ट्रॉन पर आवेश 1.6 × 10-19 कूलाम होता है।
इलेक्ट्रॉन की खोज कैसे हुई –
वैज्ञानिक जूलियस प्लकर ने यह ज्ञात किया कि जब विसर्जन नली में किसी गैस के बहुत कम दाब पर विद्युत विसर्जन किया जाता है। तो कैथोड से अदृश्य किरणें निकलती हैं। जो एनोड की ओर गति करती हैं। एवं एनोड की तरफ एक चमकीला चिन्ह बनाती हैं। इन अदृश्य किरणों को कैथोड किरणें कहते हैं।

इलेक्ट्रॉन की खोज किसने की

कैथोड किरणों के गुण

  • कैथोड किरणें कैथोड से प्रारंभ होकर एनोड की ओर गति करती हैं।
  • कैथोड किरणें सीधी सरल रेखाओं में गमन करती हैं।
  • कैथोड किरणों के मार्ग में कोई हल्की पहिरेदार वस्तु रखने पर वह घूमने लगती है। इससे स्पष्ट होता है कि कैथोड किरणें सूक्ष्म कणों के संयोग से बनी होती हैं।
  • यह किरणें विद्युत और चुंबकीय क्षेत्रों में विक्षेपित होती हैं। अर्थात् कैथोड किरणों में ऋणावेशित कण होते हैं जिन्हें इलेक्ट्रॉन के होते हैं।
  • कैथोड किरणें x-किरणें उत्पन्न करती हैं।

इलेक्ट्रॉन की विशेषताएं

सन् 1897 में वैज्ञानिक जे.जे. थॉमसन ने कैथोड किरणों में इलेक्ट्रॉन की खोज की और इलेक्ट्रॉन संबंधित निम्न विशेषताएं दीं।
1. इलेक्ट्रॉन परमाणु का ऋणावेशित मौलिक कण है। जिस पर -1.6 × 10-19 कूलाम आवेश होता है।
2. इलेक्ट्रॉन का द्रव्यमान 9.1 × 10-28 ग्राम (9.1 × 10-31 किग्रा) होता है जो हाइड्रोजन के द्रव्यमान का लगभग 1/1837वां भाग है।
3. इलेक्ट्रॉन की त्रिज्या 2.8 × 10-13 सेमी होती है।

आशा करते हैं कि electron ki Khoj kisne ki से संबंधित यह लेख आपको पसंद आया होगा। अगर आपको इलेक्ट्रॉन की खोज वाले इस लेख में कोई परेशानी हो तो आप हमें जरूर बताएं।

इलेक्ट्रॉन संबंधित प्रश्न उत्तर

Q.1 इलेक्ट्रॉन का द्रव्यमान ग्राम में कितना होता है?

Ans. 9.1 × 10-28 ग्राम

Q.2 इलेक्ट्रॉन पर आवेश क्या है?

Ans. ऋणात्मक

Q.3 इलेक्ट्रॉन की खोज कब और किसने की?

Ans. सन् 1897 में जे. जे. थॉमसन ने की थी।

Q.4 इलेक्ट्रॉन पर कितना आवेश होता है?

Ans. 1.6 × 10-19 कूलाम


शेयर करें…

One thought on “इलेक्ट्रॉन की खोज किसने की, द्रव्यमान, आवेश, परिभाषा | discovery of electron in Hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *