फ्रेंडलिक अधिशोषण समतापी वक्र किसे कहते हैं | freundlich adsorption isotherm in Hindi

अधिशोषण समतापी वक्र

स्थिर ताप पर अधिशोषण की मात्रा एवं अधिशोष्य गैस के दाब के बीच खींचे गए वक्र को अधिशोषण समतापी वक्र कहते हैं।
सन 1909 ई० में वैज्ञानिक फ्रेंडलिक ने अधिशोषण समतापी वक्र पर एक संबंध बताया जिसे फ्रेंडलिक अधिशोषण समतापी वक्र (freundlich adsorption isotherm in Hindi) कहते हैं।

फ्रेंडलिक अधिशोषण समतापी

स्थिर ताप पर अधिशोषक द्वारा अधिशोषित गैस की मात्रा पर दाब के साथ परिवर्तन एवं वक्र के माध्यम से व्यक्त किया जा सकता है। जिसे अधिशोषण समतापी वक्र कहते हैं।
यदि स्थिर ताप पर किसी अधिशोषक के एकांक द्रव्यमान m पर अधिशोषित पदार्थ की मात्रा x उसके समय दाब P के समानुपाती होती है। अर्थात्
\large \frac{x}{m} ∝ P1/n
या \footnotesize \boxed { \frac{x}{m} = kP^{1/n} }
जहां k एक नियतांक है जिसे अधिशोषण स्थिरांक कहते हैं। यह गैस की प्रकृति तथा ताप पर निर्भर करता है इस समीकरण को फ्रेंडलिक समतापी का व्यंजक कहते हैं।

उपरोक्त समीकरण में log लेने पर
log \large \frac{x}{m} = logkP1/n
या \footnotesize \boxed { log_{10} \frac{x}{m} = log_{10} k + \frac{1}{n} log P }
इस समीकरण की y = mx+ c से तुलना करने पर तथा log10 \large \frac{x}{m} तथा logP के मध्य ग्राफ खींचने पर एक सीधी सरल रेखा प्राप्त होती है। जिसकी प्रवणता 1/n तथा अन्तः खंड log10k प्राप्त होती है। अतः इस प्रकार इसका ग्राफ निम्न प्रकार होता है।

फ्रेंडलिक अधिशोषण समतापी वक्र

जहां x = अधिशोषित गैस की मात्रा
m = अधिशोषक का द्रव्यमान
P = साम्य अवस्था में गैस का दाब
n, k = स्थिरांक हैं।

फ्रेंडलिक अधिशोषण समतापी की सीमाएं
  1. n तथा k अधिशोषण स्थिरांक हैं जिसका मान ताप पर निर्भर करता है।
  2. यह समतापी एक अनुभाविक है जिसकी कोई सैद्धांतिक भूमिका नहीं है।
  3. समतापी वक्र, एक सीधी सरल रेखा प्राप्त होती है यह सरल रेखा केवल कम दाब पर ही प्राप्त होती है। उच्च दाब पर रेखा में थोड़ी वक्रता पायी जाती है।

शेयर करें…

StudyNagar

हेलो छात्रों, मेरा नाम अमन है। Physics, Chemistry और Mathematics मेरे पसंदीदा विषयों में से एक हैं। मुझे पढ़ना और पढ़ाना बहुत ज्यादा अच्छा लगता है। मैंने 2019 में इंटरमीडिएट की परीक्षा को उत्तीर्ण किया। और 2022 में इलेक्ट्रीकल ब्रांच से पॉलिटेक्निक को पूरा किया। इसलिए ही मैं studynagar.com वेबसाइट के माध्यम से आप सभी छात्रों तक अपने विचारों को आसान भाषा में सरलता से उपलब्ध कराने के लिए तैयार हूं। धन्यवाद

View all posts by StudyNagar →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *