कोलराउश का नियम क्या है, सूत्र, अनुप्रयोग उदाहरण सहित लिखिए | kohlrausch’s law in Hindi

कोलराउश का नियम क्या है
कोलराउश का नियम क्या है

कोलराउश का नियम

इस नियम के अनुसार, किसी विद्युत अपघट्य की अनंत तनुता पर विलयन की तुल्यांकी चालकता का मान (Λm) विद्युत अपघट्य के धनायनों तथा ऋणायनों की अनंत तनुता पर मोलर चालकताओं (Λm , Λ+m) के योग के बराबर होता है इसे कोलराउश का नियम (kohlrausch law in Hindi) कहते हैं।

कोलराउश नियम के उदाहरण

जहां n+ , n आवेशों की संख्या है।

पढ़ें… फैराडे के विद्युत अपघटन के नियम लिखिए, प्रथम तथा द्वितीय नियम क्या है सूत्र लिखिए
पढ़ें… विद्युत रासायनिक श्रेणी क्या है इसके अनुप्रयोग, गुण तथा लक्षण लिखिए pdf

कोलराउश नियम के उदाहरण

  1. HCl के लिए Λm = λH+ + λCl
  2. NaCl के लिए Λm = λNa+ + λCl
  3. KNO3 के लिए Λm = λK+ + λNO3
  4. CH3COOH के लिए Λm = λH+ + λCH3COO

कोलराउश नियम के अनुप्रयोग

  1. दुर्बल विद्युत अपघट्य की अनंत तनुता पर मोलर चालकता ज्ञात करने में।
  2. दुर्बल विद्युत अपघट्य की वियोजन की मात्रा ज्ञात करने में।
  3. दुर्बल विद्युत अपघटन के वियोजन स्थिरांक ज्ञात करने में।

1. मोलर चालकता ज्ञात करना

कोलराउश के नियम से दुर्बल विद्युत अपघट्य की अनंत तनुता पर मोलर चालकता का मान ज्ञात कर सकते हैं। जैसे –

एसिटिक अम्ल (CH3COOH) के लिए मोलर चालकता की गणना :-
कोलराउश नियम के अनुसार
Λm (CH3COOH) = λH+ + λCH3COO
अतः इन सभी की कुछ प्रबल विद्युत अपघट्य पर मोलर चालकता
NaCl ,HCl तथा CH3COONa के लिए

Λm (CH3COONa) = λCH3COO + λ(Na+)  —समी.①
Λm (HCl) = λ(H+) + λ(Cl)  —समी.②
Λm (NaCl) = λNa+ + λCl  —समी.③

समी.① + समी.② – समी.③ करने पर
λCH3COO + λ(Na+) + λ(H+) + λ(Cl) – λNa+ + λCl
अतः Λ(H+) + ΛCH3COO
या Λ(CH3COOH)
अब Λ(CH3COOH) = Λm (NaCl) + Λm (CH3COOH) – Λm (HCl)

पढ़ें… विद्युत अपघट्य किसे कहते हैं दुर्बल और प्रबल विद्युत अपघट्य | विद्युत अनापघट्य
पढ़ें… अभिक्रिया की दर या वेग क्या है, मात्रक, प्रभावित करने वाले कारक

2. वियोजन की मात्रा ज्ञात करना

किसी सांद्रता पर वियोजन की मात्रा α हो तो

कोलराउश नियम के अनुप्रयोग

जहां Λcm = c सांद्रता पर मोलर चालकता
Λm = अनंत तनुता पर मोलर चालकता

3. वियोजन स्थिरांक ज्ञात करना

वियोजन स्थिरांक ज्ञात करना

जहां c = सांद्रता
α = वियोजन की मात्रा है

पढ़ें… 12वीं रसायन विज्ञान नोट्स | 12th Chemistry notes in Hindi PDF download NCERT

कोलराउश का नियम सम्बंधित प्रश्न उत्तर

Q.1 कोलराउश का नियम क्या है?

Ans. कोलराउश के नियम के अनुसार, किसी विद्युत अपघट्य की अनंत तनुता पर मोलर चालकता उसके धनायनों तथा ऋणायनों की मोलर चलकताओं के योग के बराबर होता है।

Q.2 कोलराउश के नियम के दो अनुप्रयोग लिखिए?

Ans. कोलराउश नियम का प्रयोग दुर्बल विद्युत अपघट्य की मोलर चालकता ज्ञात करने में किया जाता है।
कोलराउश नियम का प्रयोग दुर्बल विद्युत अपघट्य की वियोजन की मात्रा ज्ञात करने में किया जाता है।

Q.3 कोलराउश के नियम का गणितीय व्यंजक क्या है?

Ans. Λm = xλ+m + yλm
जहां x तथा y धनायनों व ऋणायनों की संख्या है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *