ओजोन क्या है, गुण, उपयोग बनाने की विधियां, चित्र और ओजोन परत

ओजोन

ओजोन का अणु सूत्र O3 है यह ऑक्सीजन का एक अपरूप है। ओजोन का लगभग 20 किलोमीटर ऊंचाई पर सूर्य के प्रकाश की उपस्थिति में वायुमंडलीय ऑक्सीजन से निर्माण होता है। यह ओजोन परत सूर्य से निकलने वाली हानिकारक पराबैंगनी किरणों से हमें बचाती है।

ओजोन बनाने की विधि

ओजोन को बनाने की प्रयोगशाला विधि महत्वपूर्ण है। NCERT Book में भी यही विधि दी है।
प्रयोगशाला में ओजोन को शुष्क ऑक्सीजन, नीरव विद्युत विसर्जन से प्रवाहित करने पर ओजोन का निर्माण होता है।
3O2 \rightleftharpoons 2O3
चूंकि यह अभिक्रिया उत्क्रमणीय तथा ऊष्माशोषी है। अतः इसके निर्माण में नीरज विद्युत विसर्जन का प्रयोग आवश्यक है ताकि इस का विघटन न हो सके।
ओजोन बनाने के लिए जिस उपकरण का उपयोग किया जाता है उस उपकरण को ओजोनाइजर कहते हैं।

ओजोन के भौतिक गुण

  1. शुद्ध ओजोन का रंग हल्का नीला होता है।
  2. ओजोन सड़ी मछली जैसी गंध वाली गैस है। इसको सूंघने पर सिर दर्द उत्पन्न हो जाता है।
  3. यह जल में बहुत कम विलेय है परंतु कार्बनिक विलायकों में अधिक विलेय है।

ओजोन के रासायनिक गुण

1. ऑक्सीकरण गुण
ओजोन एक प्रबल ऑक्सीकारक है यह आसानी से अपघटित होकर नवजात ऑक्सीजन देता है।
O3 \longrightarrow O2 + \scriptsize \begin{array}{rcl} [O] \\ नवजात\,ऑक्सीजन \end{array}

2. अपचायक गुण
ओजोन अपचायक की भांति कार्य करती है।
H2O2 + O3 \longrightarrow 2O2 + H2O

3. ऊष्मा का प्रभाव
गर्म करने पर ओजोन अपघटित हो जाती है।
2O3 \xrightarrow {गर्म} 3O2

ओजोन के उपयोग

  1. ओजोन का उपयोग कीटाणुनाशक के रूप में किया जाता है।
  2. प्रबल ऑक्सीकारक के रूप में ओजोन प्रयोग की जाती है।
  3. विरंजक के रूप में उपयोग की जाती है।
  4. अनेक कार्बनिक यौगिकों की ऑक्सीकरण तथा अपघटन में।
ओजोन का परीक्षण
  1. यह स्टार्च आयोडाइड से भीगे हुए कागज को नीला कर देती है।
  2. ओजोन के एल्कोहाॅलीय विलयन में बेंजीडीन डालने पर विलयन का रंग भूरा हो जाता है।
  3. ओजोन मरकरी के तल को खत्म कर देती है और मरकरी ओजोन के संपर्क में आने पर कांच पर चिपकने लगती है।

शेयर करें…

StudyNagar

हेलो छात्रों, मेरा नाम अमन है। Physics, Chemistry और Mathematics मेरे पसंदीदा विषयों में से एक हैं। मुझे पढ़ना और पढ़ाना बहुत ज्यादा अच्छा लगता है। मैंने 2019 में इंटरमीडिएट की परीक्षा को उत्तीर्ण किया। और इसके बाद मैंने इंजीनियरिंग की शिक्षा को उत्तीर्ण किया। इसलिए ही मैं studynagar.com वेबसाइट के माध्यम से आप सभी छात्रों तक अपने विचारों को आसान भाषा में सरलता से उपलब्ध कराने के लिए तैयार हूं। धन्यवाद

View all posts by StudyNagar →

2 thoughts on “ओजोन क्या है, गुण, उपयोग बनाने की विधियां, चित्र और ओजोन परत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *