pH मान क्या होता है परिभाषा समझाइए, रक्त, दूध, शुद्ध जल का पीएच मान सारणी महत्व

इसके अंतर्गत हम pH मान क्या होता है इसकी परिभाषा महत्व तथा महत्व के बारे में चर्चा करेंगे तथा इसको किस प्रकार ज्ञात किया जाता है। इसके तरीके को भी आसान शब्दों में व्यक्त करेंगे।

pH मान

हाइड्रोजन आयनों के सांद्रण के ऋणात्मक लघुगणकीय मान को pH मान (pH scale in Hindi) कहते हैं।
तो \footnotesize \boxed { pH = -log[H^+] }

pH मान को इस प्रकार भी परिभाषित किया जा सकता है कि किसी विलयन का मान 10 की ऋणात्मक घात की वह संख्या है। जो उस विलयन के हाइड्रोजन आयन H+ सांद्रण को दर्शाती है। अर्थात्
\footnotesize \boxed { [H^+] = 10^{-pH} }
दोनों ओर log लेने पर
log[H+] = log 10-pH
या log[H+] = –pH log 10
चूंकि log 10 = 1 होता है तब
–pH = log[H+]
या \footnotesize \boxed { pH = -log[H^+] }
या \footnotesize \boxed { pH = log\frac{1}{[H^+]} }

अतः इस समीकरण के अनुसार किसी विलयन के हाइड्रोजन आयन H+ सांद्रण के व्युत्क्रम के लघुगणकीय मान को उसका pH मान कहते हैं।

पढ़ें… आरेनियस का सिद्धांत, अवधारणा के लक्षण का महत्व | आर्हीनियस समीकरण लिखिए

pH मान ज्ञात करना

1. HCl के अम्लीय विलयन में H+ सांद्रण का मान 10-2 M होता है तो HCl का pH मान
pH = –log [H+]
pH = –log 10-2
\footnotesize \boxed { pH = 2 }

2. जल में 298K ताप पर हाइड्रोजन आयन सांद्रण का मान 10-7 M होता है तो जल का pH मान होगा?
pH = –log [H+]
pH = –log 10-7
\footnotesize \boxed { pH = 7 }

Note – जब किसी विलयन का pH मान 7 से कम होता है। तो वह विलयन अम्लीय विलयन कहलाता है। एवं इसके विपरीत जब विलयन का pH मान 7 से अधिक होता है। तो वह विलयन क्षारीय विलयन होता है।
तथा जब विलयन का pH मान 7 के बराबर होता है तो वह विलयन उदासीन होता है अतः
अम्लीय विलयन का pH < 7
क्षारीय विलयन का pH > 7
उदासीन विलयन का pH = 7

3. pH मान जल के आयनिक गुणनफल (Kw) के मान पर आधारित होता है। साधारण ताप 25°C (या 298K) पर Kw का मान 1.0 × 10-14 होता है।

अतः Kw = [H+] × [OH]
दोनों ओर -log लेने पर
-log Kw = -log [H+] × [OH]
-log Kw = (-log [H+]) + (-log [OH]) समी.①
चूंकि Kw = 1.0 × 10-14 तब -log Kw = -log (1.0 × 10-14) तो
-log Kw = -log (1.0 × 10-14)
Kw = 10-14
तब समी.① से
\footnotesize \boxed { pK_w = pH + pOH = 14 }
या \footnotesize \boxed { K_w = [H^+] × [OH^-] = 14 }
pH मान वाले ज्यादातर सवाल किसी सूत्र से हल किए जाएंगे।

Note – pH मान द्वारा तनु जलीय विलयनों की अम्लता या क्षारकता सुगमतापूर्वक व्यक्त की जा सकती है।

pH मान के उदाहरण

1. किसी विलयन में हाइड्रोजन आयन की सांद्रण 3.8 × 10-3 M है तो इसका pH मान होगा?
हल – हाइड्रोजन आयन का सांद्रण [H+] = 3.8 × 10-3 M
तब pH = -log [H+]
pH = -log (3.8 × 10-3)
pH = -(log 3.8 + log 10-3)
pH = -(log 3.8 – 3)
log 3.8 का मान लघुगणकीय सारणी द्वारा 0.58 प्राप्त होता है तो
pH = -(0.58 – 3)
\footnotesize \boxed { pH = 2.42 }
अतः इस विलयन का pH मान 7 से कम है तब यह विलयन अम्लीय है।

Note – छात्र ध्यान दें कि जो भी लघुगणक सारणी से मान निकालना होगा वह आपको परीक्षाओं में प्रश्न पत्र पर दिया होगा। आपको लघुगणक सारणी के मान याद करने की जरूरत नहीं है। बस आपको लघुगणक सारणी से मान निकालने का तरीका आना चाहिए।

2. किसी जलीय विलयन का pH मान 12 है तो विलयन में हाइड्रोक्साइड आयनों (OH) की सांद्रता ज्ञात कीजिए?
हल – दिया है pH = 12
हाइड्रोक्साइड आयन की सांद्रता (OH) = ?
चूंकि pH = 12 तब [H+] = 10-pH
या [H+] = 10-12
सूत्र Kw = [H+] × [OH]
या [OH] = \frac{K_w}{[H^+]}
चूंकि Kw = 1.0 × 10-14, [H+] = 10-12 है तो
[OH] = \frac{1.0 × 10^{-14}}{10^{-12}}
\footnotesize \boxed { [OH^-] = 1.0 × 10^{-2} } मोल/लीटर

महत्वपूर्ण – pH मान ज्ञात करने में प्रयुक्त सूत्र –
• [H+] = 10-pH
• pH = -log [H+]
• [H+] × [OH] = 1.0 × 10-14

pH मान संबंधित प्रश्न उत्तर

Q.1 मनुष्य के शरीर का पीएच मान कितना होता है?

Ans. 7.35 – 7.45 के बीच

Q.2 amla ka pH man kya hota hai?

Ans. 7 से कम

Q.3 क्षार का पीएच मान कितना होता है?

Ans. 7 से अधिक

Q.4 रक्त का पीएच मान क्या है?

Ans. 7.35 – 7.45 के बीच


शेयर करें…

StudyNagar

हेलो छात्रों, मेरा नाम अमन है। Physics, Chemistry और Mathematics मेरे पसंदीदा विषयों में से एक हैं। मुझे पढ़ना और पढ़ाना बहुत ज्यादा अच्छा लगता है। मैंने 2019 में इंटरमीडिएट की परीक्षा को उत्तीर्ण किया। और इसके बाद मैंने इंजीनियरिंग की शिक्षा को उत्तीर्ण किया। इसलिए ही मैं studynagar.com वेबसाइट के माध्यम से आप सभी छात्रों तक अपने विचारों को आसान भाषा में सरलता से उपलब्ध कराने के लिए तैयार हूं। धन्यवाद

View all posts by StudyNagar →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *