पोटैशियम डाईक्रोमेट
पोटैशियम डाईक्रोमेट का अणुसूत्र K2Cr2O7 होता है। यह चर्म उद्योग में प्रयोग होने वाला एक महत्वपूर्ण रसायन है। पोटैशियम डाईक्रोमेट, क्रोमियम का सबसे अधिक उपयोगी यौगिक है।
पोटैशियम डाईक्रोमेट बनाने की विधि
पोटैशियम डाईक्रोमेट को क्रोमाइट अयस्क से निम्न पदों में बनाया जाता है।
(i) क्रोमाइट अयस्क का सोडियम क्रोमेट (Na2CrO4) में परिवर्तन –
4FeCr2O4 + 8Na2CO3 + 7O2 → 8Na2CrO4 + 2Fe2O3 + 8CO2
(ii) सोडियम क्रोमेट का सोडियम डाईक्रोमेट (Na2Cr2O7) में परिवर्तन –
2Na2CrO4 + H2SO4 → Na2Cr2O7 + Na2SO4 + H2O
(iii) सोडियम डाईक्रोमेट का पोटैशियम डाईक्रोमेट (K2Cr2O7) में परिवर्तन –
Na2Cr2O7 + 2KCl → K2Cr2O7 + 2NaCl
इस प्रकार क्रोमाइट अयस्क से पोटैशियम डाईक्रोमेट का निर्माण किया जाता है।
पढ़ें… पोटैशियम परमैंगनेट किसे कहते हैं, बनाने की विधि, भौतिक व रासायनिक गुण, उपयोग, सूत्र क्या है
पोटैशियम डाईक्रोमेट की भौतिक गुण
- पोटैशियम डाईक्रोमेट गंधहीन, नारंगी रंग का क्रिस्टलीय ठोस होता है।
- यह गर्म जल में पूर्ण विलेय है जबकि ठंडे जल में कम विलेय हैं।
- इस का गलनांक 396°C होता है।
पढ़ें… d-ब्लॉक संक्रमण तत्वों के इलेक्ट्रॉनिक विन्यास लिखिए
पढ़ें… f ब्लॉक के तत्व किसे कहते हैं, लैंथेनाइड और एक्टिनाइड तत्व, विशेषताएं, इलेक्ट्रॉनिक विन्यास, रासायनिक सूत्र
पोटैशियम डाईक्रोमेट के रासायनिक गुण
- पोटैशियम डाईक्रोमेट को गर्म करने पर यह पोटैशियम क्रोमेट, क्रोमिक ऑक्साइड तथा ऑक्सीजन में अपघटित हो जाता है।
4K2Cr2O7 \xrightarrow {∆} 4K2CrO4 + 2Cr2O3 + 3O2
- क्षार से अभिक्रिया करने पर यह पोटैशियम क्रोमेट में बदल जाता है।
K2Cr2O7 + 2KOH → 2K2CrO4 + H2O
Note – पोटैशियम क्रोमेट K2CrO4 की अम्ल से क्रिया कराने पर यह पुनः पोटैशियम डाईक्रोमेट में बदल जाता है।
2K2CrO4 + H2SO4 → K2Cr2O7 + K2SO4 + H2O
- पोटैशियम डाईक्रोमेट आयोडाइड को आयोडीन में ऑक्सीकृत कर देता है।
Cr2O72- + 6I– + 14H+ → 2Cr3+ + 3I2 + 7H2O
तथा H2S से S को ऑक्सीकृत कर देता है।
Cr2O72- + 8H+ + 3H2S → 2Cr3+ + 3S + 7H2O
पोटैशियम डाईक्रोमेट के उपयोग
- पोटैशियम डाईक्रोमेट का उपयोग कार्बनिक रसायन में ऑक्सीकारक के रूप में किया जाता है।
- चमड़ा उद्योग में इसका उपयोग किया जाता है।
- रंगाई तथा कैलिको प्रिंटिंग में।
- क्रोमियम यौगिकों के निर्माण में।
पढ़ें… 12वीं रसायन विज्ञान नोट्स | 12th Chemistry notes in Hindi PDF download NCERT
पोटैशियम डाईक्रोमेट सम्बंधित प्रश्न-उत्तर
Q.1 पोटैशियम डाईक्रोमेट का सूत्र क्या है?
Ans. K2Cr2O7
Q.2 पोटैशियम डाइक्रोमेट को बनाने की विधि लिखिए?
Ans. पोटैशियम डाइक्रोमेट को क्रोमाइट अयस्क द्वारा बनाया जाता है। सबसे पहले क्रोमाइट अयस्क का सोडियम क्रोमेट में परिवर्तन किया जाता है तथा सोडियम क्रोमेट का सोडियम क्रोमाइट में परिवर्तन किया जाता है फिर सोडियम क्रोमेट से पोटैशियम डाइक्रोमेट का निर्माण होता है।
Q.3 सोडियम डाइक्रोमेट के गुण बताइए?
Ans. पोटैशियम डाइक्रोमेट गंधहीन, क्रिस्टलीय ठोस पदार्थ है। यह ठंडे जल में अल्पविलेय तथा गर्म जल में पूर्ण विलेय है। पोटैशियम डाइक्रोमेट का गलनांक 396°C होता है।
Q.3 पोटैशियम डाइक्रोमेट के तीन उपयोग लिखिए?
Ans. पोटैशियम डाइक्रोमेट का उपयोग कार्बनिक यौगिक में ऑक्सीकारक के रूप में किया जाता है। इसका उपयोग चमड़ा उद्योग तथा क्रोमियम यौगिक के निर्माण में किया जाता है।
Kishlay kumar