पोटैशियम परमैंगनेट
पोटैशियम परमैंगनेट (potassium permanganate in Hindi) का अणुसूत्र KMnO4 होता है। यह एक अस्थायी अम्ल है। जो परमैंगनेट अम्ल का लवण है।
पोटैशियम परमैंगनेट बनाने की विधि
पोटैशियम परमैंगनेट बनाने की विधि निम्न प्रकार से है।
पोटैशियम परमैंगनेट को प्राप्त करने के लिए मैंगनीज डाइऑक्साइड को क्षारीय धातु हाइड्रोक्साइड के साथ क्रिया कराते हैं। जिससे पोटैशियम मैग्नेट हरे रंग का उत्पाद प्राप्त होता है।
2MnO2 + 4KOH + O2 \longrightarrow \scriptsize \begin{array}{rcl} 2K_2MnO_4 \\ पोटैशियम\,मैग्नेट \end{array} + 2H2O
पोटैशियम मैग्नेट का पोटैशियम परमैंगनेट में परिवर्तन –
2K2MnO4 + Cl2 \longrightarrow \scriptsize \begin{array}{rcl} 2KMnO_4 \\ पोटैशियम\,परमैंगनेट \end{array} + 2KCl
पोटैशियम परमैंगनेट के भौतिक गुण
- पोटैशियम परमैंगनेट गंधहीन, बैगनी रंग का क्रिस्टलीय ठोस होता है।
- इस का गलनांक 523K होता है।
- यह गर्म जल में पूर्ण विलेय है।
पोटैशियम परमैंगनेट के रासायनिक गुण
- साधारण ताप पर पोटैशियम परमैंगनेट स्थायी होता है परंतु 513K ताप पर गर्म करने पर यह अपघटित हो जाता है।
2KMnO4 \xrightarrow {ताप} K2MnO4 + MnO2 + O2
- ठोस पोटैशियम परमैग्नेट को हाइड्रोजन के साथ गर्म करने पर यह पोटैशियम हाइड्रोक्साइड का निर्माण करता है।
2KMnO4 + 5H2 \longrightarrow 2KOH + 2MnO + 4H2O
- क्षार से क्रिया करके यह पोटैशियम मैग्नेट बनाता है।
4KMnO4 + 4KOH \longrightarrow 4K2MnO4 + 2H2O + O2
- ऑक्सीकारक गुण
(i) पोटैशियम परमैंगनेट आयोडाइड को आयोडीन में ऑक्सीकृत कर देता है।
2MnO4– + 16H+ + 10I– \longrightarrow 2Mn2+ + 5I2 + 8H2O
(ii) यह सल्फर डाइऑक्साइड को सल्फर में ऑक्सीकृत कर देता है।
2MnO4– + 16H+ + 5S2- \longrightarrow 2Mn2+ + 5S + 8H2O
(iii) यह नाइट्राइट को नाइट्रेट में ऑक्सीकृत कर देता है।
2MnO4– + 6H+ + 5NO2– \longrightarrow 2Mn2+ + 5NO3– + 3H2O
पोटैशियम परमैंगनेट के उपयोग
- पोटैशियम परमैंगनेट का उपयोग संश्लेषण कार्बनिक रसायन में ऑक्सीकारक के रूप में किया जाता है।
- इसको उपयोग कीटाणुनाशक के रूप में भी किया जाता है।
आशा करते हैं कि पोटैशियम परमैंगनेट से संबंधित यह लेख आपको पसंद आया होगा। अगर आपको कोई परेशानी है तो आप हमें comments से बता सकते हैं। यह कोई इतना ज्यादा महत्वपूर्ण नहीं है फिर भी आप students इसे एक बार जरूर पढ़ लें, क्योंकि पता नहीं क्या एग्जाम में आ जाए।
Reaction ki full details diya kijiye
Thank you sir mujhko bahoot helpil rahi hai isse….