अभिक्रिया का वेग या दर
इकाई समय में अभिकारक या उत्पाद की सांद्रता में होने वाले परिवर्तन की दर को रसायनिक अभिक्रिया की दर या अभिक्रिया का वेग (rate of reaction in Hindi) कहते हैं।
यदि ∆T समय अंतराल में अभिकारक या उत्पाद की सांद्रता में परिवर्तन ∆C हो तो
अभिक्रिया के वेग का मात्रक
यदि अभिकारक या उत्पाद की सांद्रता मोल/लीटर में हो तथा समय सेकंड में हो तो अभिक्रिया की दर या वेग का मात्रक मोल/लीटर-सेकंड होता है।
अभिक्रिया की वेग का मात्रक वायुमंडल/सेकंड भी होता है।
पढ़ें… कोलराउश का नियम क्या है, सूत्र, अनुप्रयोग उदाहरण सहित लिखिए | kohlrausch’s law in Hindi
पढ़ें… अभिक्रिया का वेग नियम तथा वेग स्थिरांक क्या है, सूत्र, मात्रक, ताप का प्रभाव, अंतर
अभिक्रिया की तात्क्षाणिक दर
किसी निश्चित समय पर अभिक्रिया की दर उसकी तात्क्षाणिक दर कहलाती है।
यदि किसी निश्चित समय ∆T पर अभिकारक या उत्पाद की सांद्रता में परिवर्तन ∆C हो तो
अभिक्रिया की दर को प्रभावित करने वाले कारक
1. ताप का प्रभाव
सामान्यतः ताप बढ़ाने पर अभिक्रिया की दर बढ़ जाती है। अतः किसी रासायनिक अभिक्रिया में 10 डिग्री सेंटीग्रेड (10°C) ताप में वृद्धि की जाए तो अभिक्रिया का वेग दोगुना हो जाएगा।
2. दाब का प्रभाव
दाब बढ़ाने पर अभिक्रिया की दर प्रभावित होती है। अर्थात अभिक्रिया की दर में वृद्धि होती है। चूंकि दाब वृद्धि पर उत्पादों का आयतन कम हो जाता है।
3. अभिकारकों की सांद्रता पर
स्थिर ताप पर किसी अभिक्रिया की दर अभिकारकों की सांद्रता के अधिक होने पर अधिक होती है। क्योंकि सांद्रता बढ़ाने पर आण्विक टक्करें होती हैं।
4. उत्प्रेरक की उपस्थिति पर
सामान्यतः उत्प्रेरक उसे कहते हैं जो किसी रसायनिक अभिक्रिया का वेग बढ़ा देता है परंतु स्वयं अभिक्रिया में भाग नहीं लेता है। अर्थात् उत्प्रेरक की उपस्थिति में अभिक्रिया की दर बढ़ जाती है।
5. अभिकारक के पृष्ठ क्षेत्रफल पर
जब अभिकारकों का पृष्ठ क्षेत्रफल अधिक होता है तो फलस्वरुप उनकी अभिक्रिया की दर भी अधिक होती है।
अतः किसी अभिक्रिया में एक बड़े टुकड़े की अपेक्षा छोटे-छोटे टुकड़े प्रयोग किए जायें तो उनका पृष्ठ क्षेत्रफल अधिक होगा। जिसके कारण उनकी अभिक्रिया की दर भी उतनी ही अधिक होगी।
पढ़ें… 12वीं रसायन विज्ञान नोट्स | 12th Chemistry notes in Hindi PDF download NCERT
अभिक्रिया का वेग या दर संबंधित प्रश्न उत्तर
Q.1 अभिक्रिया के वेग से आप क्या समझते हैं?
Ans. इकाई समय में अभिकारक या उत्पाद की सांद्रता में होने वाले परिवर्तन की दर को अभिक्रिया का वेग या अभिक्रिया की दर कहते हैं।
Q.2 अभिक्रिया के वेग पर ताप का क्या प्रभाव पड़ता है?
Ans. अभिक्रिया का वेग ताप पर निर्भर करता है ताप के बढ़ने पर अभिक्रिया का वेग बढ़ता है।
Q.3 अभिक्रिया के वेग को प्रभावित करने वाले कारक कौन-कौन से हैं?
Ans. अभिक्रिया के वेग को निम्न कारक प्रभावित करती हैं जैसे – ताप का प्रभाव, दाब का प्रभाव, अभिकारकों की सांद्रता, उत्प्रेरक की उपस्थिति तथा अभिकारक के पृष्ठ क्षेत्रफल आदि।
Q.4 औसत अभिक्रिया वेग से क्या तात्पर्य है?
Ans. किसी रासायनिक अभिक्रिया में उपस्थित अभिकारक या उत्पाद की सांद्रता में प्रति इकाई समय में होने वाले परिवर्तन को उस अभिक्रिया का औसत वेग कहा जाता है।
Thank sir