रेडॉक्स अभिक्रिया
वह अभिक्रियाएं जिसमें ऑक्सीकरण तथा अपचयन एक साथ संपन्न होते हैं उन सभी क्रियाओं को रेडॉक्स अभिक्रिया (redox reaction in Hindi) कहते हैं। तथा इसे ऑक्सीकरण अपचयन अभिक्रिया भी कहते हैं।
या इसका दूसरा नाम ऑक्सीकरण अपचयन अभिक्रिया है।
अगर सरल भाषा में कहें तो जिन अभिक्रिया में किसी एक पदार्थ का ऑक्सीकरण तथा अन्य दूसरे पदार्थ का अपचयन होता है तो इस प्रकार की अभिक्रिया को रेडॉक्स अभिक्रियाएं कहते हैं।
रेडॉक्स अभिक्रिया के उदाहरण
- Cu2+ (aq) + Zn (s) \longrightarrow Cu (s) + Zn2+ (aq)
इस अभिक्रिया में Cu2+ का Cu में अपचयन हो रहा है तथा Zn का में Zn2+ ऑक्सीकरण हो रहा है। अतः अभिक्रिया में ऑक्सीकरण तथा अपचयन अभिक्रिया एक साथ संपन्न हो रही हैं तब यह रेडॉक्स अभिक्रिया का एक उदाहरण है - अन्य उदाहरण
- 2HgCl2 (aq) + SnCl2 (s) \longrightarrow Hg2Cl2 (s) + SnCl4 (aq)
- Zn (s) + 2HCl (aq) \longrightarrow ZnCl2 (aq) + H2 (g)
- Zn (s) + 2H+ (aq) \longrightarrow Zn2+ (aq) + H2 (g)
उदाहरण 3 को विस्तार से समझते हैं।
प्रस्तुत उदाहरण में Zn से दो इलेक्ट्रॉन पृथक हुए हैं जिसके कारण इसमें ऑक्सीकरण अभिक्रिया हुई है। जब H+ से दो इलेक्ट्रॉन निकलकर H2 में दो इलेक्ट्रॉन का ग्रहण हुआ है। अतः इसमें अपचयन अभिक्रिया हुई है इस उदाहरण में ऑक्सीकरण तथा अपचयन अभिक्रियाएं हुई हैं अतः यह एक रेडॉक्स अभिक्रिया है। इसे हम ऐसे भी लिख सकते हैं।
प्रस्तुत उदाहरण में Zn से दो इलेक्ट्रॉन पृथक हुए हैं जिसके कारण इसमें ऑक्सीकरण अभिक्रिया हुई है। जब H+ से दो इलेक्ट्रॉन निकलकर H2 में दो इलेक्ट्रॉन का ग्रहण हुआ है। अतः इसमें अपचयन अभिक्रिया हुई है इस उदाहरण में ऑक्सीकरण तथा अपचयन अभिक्रियाएं हुई हैं अतः यह एक रेडॉक्स अभिक्रिया है। इसे हम ऐसे भी लिख सकते हैं।
Zn (s) \longrightarrow Zn2+ (aq) + 2e– (ऑक्सीकरण)
H+ (aq) \longrightarrow H2 + 2e+ (अपचयन)
आशा करते हैं कि रेडॉक्स अभिक्रिया क्या है इससे संबंधित यह लेख आपको पसंद आया होगा। यदि आपको इससे संबंधित कोई सवाल या कुछ परेशानी हो, तो आप हमें कमेंट से बता सकते हैं हम जल्द ही आपको आपकी ई-मेल पर जवाब दे देंगे। या कमेंट का ही रिप्लाई कर देंगे।
धन्यवाद
Hai
Hii
Agricultura ke dalo nots
Very nice question
Nice
It is very useful for me, it’s amazing🤩🤩🤩
Nice 👍sir बहुत ही अच्छे से समझ में आया है 👍👍👍
Very very thanks
Hello