सौर सेल क्या है, सोलर सेल, लाभ, उपयोग | solar cell in Hindi class 12

सौर सेल

सौर सेल एक ऐसी युक्ति होती है जिसकी सहायता से सौर ऊर्जा (प्रकाश ऊर्जा) को विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित किया जाता है। सौर सेल में p-n संधि डायोड का p-क्षेत्र को पतला रखा जाता है जिससे इस पर प्रकाश (फोटोन) बिना अधिक अवशोषित हुए, सीधे संधि डायोड पर पहुंच जाता हैं। p-क्षेत्र को एक धात्विक इलेक्ट्रॉन द्वारा जोड़ा जाता है। जो कि एनोड का कार्य करता है। संधि के n-क्षेत्र तथा p-क्षेत्र दोनों के पदार्थों की प्रकृति एक समान होती है। लेकिन n-क्षेत्र की मोटाई p-क्षेत्र से अधिक होती है इसके नीचे धातु की एक और परत होती है जो कैथोड की भांति व्यवहार करती है।

सोलर सेल की रचना

चूंकि सोलर सेल एक प्रकार का p-n संधि डायोड ही होता है बस इसमें कुछ भिन्नता होती हैं सोलर सेल में p-n संधि के p-क्षेत्र को n-क्षेत्र की तुलना में काफी पतला बनाया जाता है।
इसमें सबसे ऊपर p-क्षेत्र का अर्धचालक लगा होता है। जिसके ऊपर इलेक्ट्रोड लगा देते हैं जो कि सूर्य से आने वाली भी विकिरण को रोके बिना सीधे p-क्षेत्र के अर्धचालक तक पहुंचा जाए।
p-क्षेत्र के नीचे p-n संधि लगी रहती है जिसके n-क्षेत्र में विद्युत धारा का संग्रह करने के लिए इसमें इलेक्ट्रोड लगे होते हैं। संधि के ऊपर कांच का कवर (आवरण) चढ़ाया जाता है ताकि p-n संधि में कोई खराबी न हो।

सौर सेल की कार्य विधि

सौर सेल बनाने में सिलिकॉन तथा गैलियम आर्सेनिक अर्धचालक का प्रयोग किया जाता है। गैलियम आर्सेनिक, सिलिकॉन अर्धचालक की तुलना में काफी श्रेष्ठ है।
जब सूर्य का प्रकाश सौर सेल पर गिरता है तो यह p-क्षेत्र को पार करके p-n संधि तक पहुंच जाती है। अवक्षय परत में n-क्षेत्र से p-क्षेत्र की ओर विद्युत क्षेत्र होता है। इसलिए इलेक्ट्रॉन n-क्षेत्र की ओर गति करते हैं। तथा शेष बचे कोटर p-क्षेत्र में रह जाते हैं जो कि p-क्षेत्र की ओर गति करते हैं। तथा शेष बचे इलेक्ट्रॉन n-क्षेत्र में रह जाते हैं इस प्रकार यह युक्ति एक बैटरी की भांति व्यवहार करती है।

पढ़ें… 12वीं भौतिकी नोट्स | class 12 physics notes in hindi pdf

सौर सेल के उपयोग

(i) सौर सेल से बनी सोलर पैनलों का प्रयोग, वह स्थान जहां विद्युत ऊर्जा का कोई स्रोत नहीं है इन पैनलों की सहायता से प्रकाश ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में परिवर्तन करके, लाइट, बल्ब तथा टीवी आदि उपकरण चलाए जा सकते हैं।
(i) कृत्रिम उपग्रह (सेटेलाइट) में लगी बैटरी के आवेशन के लिए इन सोलर पैनलों का ही प्रयोग होता है।


शेयर करें…

3 thoughts on “सौर सेल क्या है, सोलर सेल, लाभ, उपयोग | solar cell in Hindi class 12

  1. सर, हम जिस प्रश्न को स्कैन करते है, उस प्रश्न का उत्तर मिलता ही नहीं है।
    सर, कृपया इस पर गौर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *