जड़त्व आघूर्ण संबंधी प्रमेय : समांतर अक्षों की प्रमेय तथा लम्ब अक्षों की प्रमेय

जड़त्व आघूर्ण क्या है इसके बारे में हम पूरी जानकारी पिछले अध्याय में प्राप्त कर चुके हैं उसमें हमने जड़त्व आघूर्ण तथा घूर्णन त्रिज्या के बारे में भी संपूर्ण अध्ययन किया है। इस अध्याय में जड़त्व आघूर्ण संबंधी समांतर व लम्ब अक्षों की प्रमेय को सिद्ध कीजिए इसे सरल भाषा में विस्तार से अध्ययन करेंगे।

जड़त्व आघूर्ण संबंधी प्रमेय

जड़त्व आघूर्ण संबंधी प्रमेय दो प्रकार की होती हैं-
(1) समांतर अक्षों की प्रमेय
(2) लम्ब अक्षों की प्रमेय

1. समांतर अक्षों की प्रमेय

किसी पिंड का किसी घूर्णन अक्ष के परितः जड़त्व आघूर्ण (I), उस पिंड के द्रव्यमान केंद्र (C) में से गुजरने वाली समांतर अक्ष के परितः पिंड के जड़त्व आघूर्ण (Icm) तथा उसके द्रव्यमान और दोनों समांतर अक्षों के बीच की लम्बवत दूरी के वर्ग के गुणनफल के योग के बराबर होता है। अर्थात
I = Icm + Ma2
जहां M पिंड का संपूर्ण द्रव्यमान तथा a दोनों पक्षों के बीच की दूरी है। इसे समांतर अक्षों की प्रमेय (theorem of parallel axes) कहते हैं।

उत्पत्ति

जड़त्व आघूर्ण संबंधी समांतर अक्षों की प्रमेय
जड़त्व आघूर्ण संबंधी समांतर अक्षों की प्रमेय

माना एक पिंड जिसका द्रव्यमान केंद्र C है इससे गुजरने वाली अक्ष EF के परितः जड़त्व आघूर्ण Icm है। अक्ष EF, अक्ष AB के समांतर है तथा इनके बीच की दूरी a है। माना अक्ष EF से r दूरी पर m द्रव्यमान का एक कण है तो इस कण की अक्ष AB से दूरी (a + r) होगी। तो

कण का EF अक्ष के परितः जड़त्व आघूर्ण = mr2
अतः संपूर्ण पिंड का EF अक्ष के परितः जड़त्व आघूर्ण
Icm = Σmr2
एवं संपूर्ण पिंड का AB अक्ष के परितः जड़त्व आघूर्ण
I = Σm(r + a)2
I = Σm(r2 + a2 + 2ra)
I = Σmr2 + Σma2 + Σm(2ra)
चूंकि a नियत है इसलिए इसे Σ से बाहर ले सकते हैं
I = Σmr2 + a2Σm + 2aΣmr
अब Icm = Σmr2 है तो
I = Icm + a2Σm + 2aΣmr
चूंकि द्रव्यमान केंद्र के परितः Σmr = 0 एवं Σm = M है तब
\footnotesize \boxed { I = I_cm + Ma^2 }
यही जड़त्व आघूर्ण संबंधी समांतर अक्ष की प्रमेय हैं।

पढ़ें… 11वीं भौतिक नोट्स | 11th class physics notes in Hindi

2. लम्ब अक्षों की प्रमेय

किसी समतल पटल का उसके तल में ली गई परस्पर दो अक्षों OX तथा OY के परितः जड़त्व आघूर्ण का योग, इन अक्षों के कटान बिंदु O से जाने वाली तथा समतल पटल के लंबवत अक्ष OZ के परितः जड़त्व आघूर्ण के बराबर होता है अर्थात
IX + IY + IZ
जहां IX तथा IY पटल की अक्ष OX व OY के परितः जड़त्व आघूर्ण है इसे लम्ब अक्षों की प्रमेय (theorem of perpendicular axes) कहते हैं।

उत्पत्ति

जड़त्व आघूर्ण संबंधी लंबवत अक्ष की प्रमेय
जड़त्व आघूर्ण संबंधी लंबवत अक्ष की प्रमेय

माना समतल पटल के तल में दो परस्पर लंबवत अक्ष OX व OY हैं। चित्र में P बिंदु पर पिंड का एक कण है जिसका द्रव्यमान m है एवं इसकी कटान बिंदु से दूरी r है तो
पूरे पटल का OX अक्ष के परितः जड़त्व आघूर्ण IX = Σmy2
इसी प्रकार पटल का OY अक्ष के परितः जड़त्व आघूर्ण IY = Σmx2
अतः OZ अक्ष के परितः पूरे पटल का जड़त्व आघूर्ण
IZ = Σmr2
IZ = Σm(x2 + y2)   (चूंकि r2 = x2 + y2)
IZ = Σmx2 + Σmy2
अतः Σmx2 तथा Σmy2 के मान रखने पर
IZ = IY + IX
\footnotesize \boxed { I_Z = I_X + I_Y }
यही जड़त्व आघूर्ण संबंधी लम्ब अक्षों की प्रमेय हैं।


शेयर करें…

StudyNagar

हेलो छात्रों, मेरा नाम अमन है। Physics, Chemistry और Mathematics मेरे पसंदीदा विषयों में से एक हैं। मुझे पढ़ना और पढ़ाना बहुत ज्यादा अच्छा लगता है। मैंने 2019 में इंटरमीडिएट की परीक्षा को उत्तीर्ण किया। और 2022 में इलेक्ट्रीकल ब्रांच से पॉलिटेक्निक को पूरा किया। इसलिए ही मैं studynagar.com वेबसाइट के माध्यम से आप सभी छात्रों तक अपने विचारों को आसान भाषा में सरलता से उपलब्ध कराने के लिए तैयार हूं। धन्यवाद

View all posts by StudyNagar →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *