तरंग प्रकाशिकी 12th physics chapter 10 objective questions and answers in हिंदी
- व्यतिकरण फ्रिंजें की आकृति होती है?
(a) परवलयकार
(b) अतिपरवलयकार ✓
(c) त्रिभुजाकार
(d) वृत्ताकार
हल- वैज्ञानिक यंग ने अपने द्विक रेखा छिद्र प्रयोग में एकांतर क्रम में तथा दीप्त तथा अदीप्त फ्रिंजें प्राप्त की, इन्हें व्यतिकरण फ्रिंजें कहते हैं। इनका आकार अतिपरवलयकार होता है।
- हाइगेंस का द्वितीयक तरंगिकाओ का सिद्धांत से व्याख्या नहीं की जा सकती है?
(a) प्रकाश के व्यतिकरण की
(b) प्रकाश के विवर्तन की
(c) प्रकाश के अपवर्तन की
(d) प्रकाश के ध्रुवण की ✓
हल- हाइगेंस के तरंग सिद्धांत से
(i) प्रकाश के परावर्तन तथा अपवर्तन की व्याख्या की जा सकती है।
(ii) प्रकाश के व्यतिकरण तथा विवर्तन की व्याख्या की जा सकती है।
(iii) प्रकाश के ध्रुवण तथा प्रकाश विद्युत प्रभाव की व्याख्या नहीं की जा सकती है।
3. जल में प्रकाश की चाल, वायु में प्रकाश की चाल की अपेक्षा होती है?
(a) कम ✓
(b) ज्यादा
(c) समान
(d) इनमें से कोई नहीं
4. लाल एवं नीले प्रकाश की निर्वात में चाल ज्ञात कीजिए। जबकि नीले प्रकाश के लिए 1.33 अपवर्तनांक है। एवं लाल प्रकाश के लिए 1.66 है?
(a) 1.8 × 102 मीटर/सेकंड
(b) 3 × 108 मीटर/सेकंड ✓
(c) 1.33 × 108 मीटर/सेकंड
(d) 1.66 × 108 मीटर/सेकंड
हल- निर्वात में सभी रंगो के प्रकाश की चाल एक ही होती है अतः निर्वात में लाल और नीले दोनों प्रकार के प्रकाश की चाल 3×108 मीटर/सेकंड होगी।
पढ़ें… 12वीं भौतिकी नोट्स | class 12 physics notes in hindi pdf
- किसी माध्यम में ध्वनि का वेग 330 मीटर/सेकंड है। एवं तरंगदैर्ध्य 1.0 मीटर है। तो अपवर्तित तरंगाग्र की आवृत्ति 1.0 मीटर ज्ञात कीजिए?
(a) 3.2 सेकंड-1
(b) 165 सेकंड-1
(c) 330 सेकंड-1 ✓
(d) 660 सेकंड-1
हल- दिया है ध्वनि का वेग V = 330 मीटर/सेकंड
तरंगदैर्ध्य = 1.0 मीटर, आवृत्ति = ?
सूत्र V = λ से
= V/λ ⇒ 330/1 ⇒330 सेकंड-1 Ans.
इसे भी पढ़े… विकिरण तथा द्रव्य की द्वेती प्रकृति chapter 11 questions
- तरंग के व्यतिकरण में जिन वस्तुओं पर तीव्रता अधिकतम होती है। उन वस्तुओं पर हुए व्यतिकरण को कहते हैं?
(a) संतोषी व्यतिकरण ✓
(b) विनाशी व्यतिकरण
(c) ध्रुवण
(d) प्रकीर्णन
हल- जिन वस्तुओं पर तीव्रता अधिकतम होती है। उन वस्तुओं पर हुए व्यतिकरण को संतोषी व्यतिकरण कहते हैं। एवं जिन वस्तुओं पर तीव्रता बहुत कम लगभग शून्य ही होती है। उन वस्तुओं पर हुए व्यतिकरण को विनाशी व्यतिकरण कहते हैं।
- यदि समान तीव्रता की दो प्रकाश तरंगें व्यतिकरण कर रही हो, तो दिप्त फ्रींज पर प्रकाश की तीव्रता किसी एक तरंग की तीव्रता से कितने गुना होगी?
(a) दो गुनी
(b) तीन गुनी
(c) चार गुनी ✓
(d) 8 गुनी
हल- दिया है- समान तीव्रता यानी a1 = a2 तो
सूत्र I = Ka2
समान तीव्रता पर I = K(a1+a1)2
I = K(2a1)2
I = 4Ka2
I = 4I
अतः तीव्रता चार गुनी हो जाएगी।
- ध्रुवण कोण (p) तथा क्रांतिक कोण (c) में संबंध होता है?
(a) tanp = cosecC ✓
(b) tanp = sinC
(c) tanp = secC
(d) tanp = cosC
हल- ध्रुवण कोण (p) तथा क्रांतिक कोण (c) में संबंध
tanp = \large \frac{1}{sinC} ⇒ tanp = cosecC Ans.
- ब्रूस्टर का नियम है?
(a) n = secip
(b) n = cosip
(c) n = tanip ✓
(d) n = cotip
हल- ब्रूस्टर का नियम n = tanip
जहां n = अपवर्तनांक तथा IP = ध्रुवण कोण है।
- दो प्रकाश तरंगों की तीव्रताओं का अनुपात 81:49 है। उनके आयामों का क्या अनुपात होगा?
(a) 7 : 9
(b) 9 : 7 ✓
(c) 8 : 6
(d) 6 : 8
हल- दिया है- तरंगों की तीव्रताओं का अनुपात \large \frac{I_1}{I_2} = \large \frac{81}{49}
सूत्र I ∝ a2 से
आयामों का अनुपात \large \frac{I_1}{I_2} = \large (\frac{a_1}{a_2})^2
\large \frac{a_1}{a_2} = \sqrt{\frac{I_1}{I_2}}
\large \frac{a_1}{a_2} = \sqrt{\frac{81}{49}} ⇒ \large \frac{9}{7} ⇒ 9:7 Ans.
Is chapter ke all questions(including numerical) upload kr do objective rup me pdf bhi sath me
Isme share vala option nhi aata vo bhi kr do taki hm aage se aage share kr ske
Thank you 🙏🙏🙏🙏
https://studynagar.com/12th-class-physics-objective-questions-and-answers-in-hindi-pdf-download-2021/
all chapter objective questions and answers with PDF.