संचार व्यवस्था 12th class physics chapter 15 objective questions and answers in हिंदी
- व्योम तरंगों की आवृत्ति होती है?
(a) 3 – 30 मेगाहर्ट्ज ✓
(b) 40 – 300 मेगाहर्ट्ज
(c) 50 – 500 मेगाहर्ट्ज
(d) 5 – 100 मेगाहर्ट्ज
हल- वह रेडियो तरंगे, जो पृथ्वी के आयन मंडल द्वारा वापस पृथ्वी की ओर परावर्तित कर दी जाती हैं। व्योम तरंगे कहलाती हैं। इनकी आवृत्ति 3 से 30 मेगाहर्ट्ज के बीच होती है।
- h ऊंचाई वाले तथा एन्टीने की परास d में संबंध है?
(a) d = \sqrt{Rh}
(b) d = \sqrt{2Rh} ✓
(c) d = 2Rh
(d) d = Rh
हल- यदि एन्टीने की ऊंचाई h तथा एन्टीने की परास d है तो
d = \sqrt{2Rh}
जहां R पृथ्वी की त्रिज्या है।
3.रेडियो तरंग के प्रसारण के लिए मॉडुलन है?
(a) आयाम मॉडुलन ✓
(b) संचरण मॉडुलन
(c) आवृत्ति मॉडुलन
(d) यह सभी
- 20 किलोहर्ट्स आवृत्ति की विद्युत चुंबकीय तरंग के लिए तरंगदैर्ध्य होगी?
(a) 20 किलोमीटर
(b) 10 किलोमीटर
(c) 15 किलोमीटर ✓
(d) 25 किलोमीटर
हल- दिया है –
तरंग की आवृत्ति = 20 किलोहर्ट्स ⇒ 20 × 103 हर्ट्स
विद्युत चुंबकीय तरंग की तरंगदैर्ध्य λ = \large \frac{C}{}
जहां C प्रकाश की चाल है। जिसका मान 3 × 108 मीटर/सेकंड होता है
तो तरंगदैर्ध्य λ = \large \frac{3×10^8}{20×10^3} ⇒ 15 × 103 मीटर
तरंगदैर्ध्य λ = 15 किलोमीटर Ans.
पढ़ें… 12वीं भौतिकी नोट्स | class 12 physics notes in hindi pdf
- आयाम मॉडुलेशन संचार व्यवस्था में बैंड चौड़ाई का सूत्र है?
(a) fc + fm
(b) 2fm ✓
(c) fc – fm
(d) 2fc
हल- यदि मॉडलित तरंग की आवृत्ति = fm हो
तथा वाहक तरंग की आवृत्ति = fc हो तो
आयाम मॉडुलेशन तरंग की बैंड चौड़ाई = (fc + fm) – (fc – fm)
= fc + fm – fc + fm
= 2fm Ans.
पढ़े.… 12th physics chapter 1 objective questions in hindi वैद्युत आवेश तथा क्षेत्र
- एक टावर की ऊंचाई किसी स्थान पर 500 मीटर है। तो इसके प्रसारण की परास होगी। जबकि पृथ्वी की त्रिज्या 6400 किलोमीटर है?
(a) 8 किलोमीटर
(b) 16 किलोमीटर
(c) 30 किलोमीटर
(d) 80 किलोमीटर ✓
हल- दिया है –
एन्टिने (टॉवर) की ऊंचाई h = 500 मीटर
पृथ्वी की त्रिज्या R = 6400 किलोमीटर ⇒ 6400×103 मीटर
टावर की परास d = \sqrt{2Rh}
d = \sqrt{2×6400×10^3×500}
d = \sqrt{6400×10^6}
d = 80 × 103 मीटर
टावर की परास d = 80 किलोमीटर Ans.
- मॉडुलन गुणांक का सूत्र है?
(a) ma = Em + Ec
(b) ma = Em – Ec
(c) ma = \large \frac{E_m}{E_c} ✓
(d) ma = \large \frac{E_c}{E_m}
हल- यदि मॉडुलन तरंग का आयाम = Em
तथा वाहक तरंग का आयाम = Ec हो तो
मॉडुलन गुणांक ma = \large \frac{E_m}{E_c}
या मॉडुलन गुणांक ma = \large \frac{E_{max}-E_{min}}{E_{max}+E_{min}}
- एक आयाम मॉडुलित वाहक तरंग का अधिकतम आयाम 6 वोल्ट तथा न्यूनतम आयाम 4 वोल्ट है। तो मॉडुलन गुणांक का मान होगा?
(a) 0.2 ✓
(b) 10
(c) 20
(d) 2
हल- दिया है –
तरंग का अधिकतम आयाम Emax = 6 वोल्ट
तरंग का न्यूनतम आयाम Emin = 6 वोल्ट
मॉडुलन गुणांक ma = \large \frac{E_{max}-E_{min}}{E_{max}+E_{min}}
मॉडुलन गुणांक ma = \large \frac{6-4}{6+4}
मॉडुलन गुणांक ma = \large \frac{2}{10}
मॉडुलन गुणांक ma = 0.2 Ans.
- किसी एन्टिना द्वारा विकिरित शाक्ति P, तरंगदैर्ध्य λ पर किस प्रकार निर्भर करती है?
(a) P ∝ λ2
(b) P ∝ λ
(c) P ∝ \large \frac{1}{λ}
(d) P ∝ \large \frac{1}{λ^2} ✓
हल- विकिरण के सैद्धांतिक अध्ययन द्वारा हमें ज्ञात होता है। कि रेखीय एन्टिना द्वारा विकिरित शाक्ति P, तरंगदैर्ध्य λ पर निर्भर करती है। तरंगदैर्ध्य के वर्ग के व्युत्क्रमानुपाती होती है। अर्थात्
P ∝ \large \frac{1}{λ^2}
- आयाम मॉडुलित तरंग में मॉडुलित सूचकांक (मॉडुलित गुणांक) है?
(a) सदैव शून्य
(b) 0 – 1 के बीच ✓
(c) 1 – ∞ के बीच
(d) सदैव ∞