किरण प्रकाशिकी एवं प्रकाशिक यंत्र 12th physics chapter 9 objective questions and answers in हिंदी
- क्रांतिक कोण के लिए विरल माध्यम में बने अपवर्तन कोण का मान होता है?
(a) 0°
(b) 30°
(c) 60°
(d) 90° ✓
हल- सघन माध्यम में बना वह आपतन कोण जिसके लिए विरल माध्यम में बने अपवर्तन कोण का मान 90° होता है। क्रांतिक कोण कहलाता है।
- यदि पहले तथा दूसरे माध्यमों में प्रकाश की चाल क्रमशः v1 व v2 हैं। तो पहले माध्यम के सापेक्ष दूसरे माध्यम का अपवर्तनांक है?
(a) v1 × v2
(b) 1/v1 × v2
(c) v1/v2 ✓
(d) v2/v1
हल- यदि पहले माध्यम के सापेक्ष दूसरे माध्यम का अपवर्तनांक 1n2 है। तथा प्रकाश की चालें क्रमशः v1 व v2 हैं। तो
1n2 = \large \frac{λ_1}{λ_2} = \large \frac{v_1}{v_2}
λ1, λ2 पहले तथा दूसरे माध्यमों में प्रकाश की तरंगदैर्ध्य हैं।
- यदि f1 व f2 फोकस दूरी के दो लेंस परस्पर संपर्क में रखे हो तब संयुक्त लेंस F की फोकस दूरी होगी?
(a) F = \large \frac{f_1\,f_2}{f_1+f_2} ✓
(b) F = f1+f2
(c) F = \large \frac{1}{f_1}+ \frac{1}{f_2}
(d) इनमें से कोई नहीं
हल- संपर्क में रखे दो लेंसो की तुल्य फोकस दूरी
\large \frac{1}{F} = \large \frac{1}{f_1} + \frac{1}{f_2} होती है।
या \large \frac{1}{F} = \large \frac{f_1+f_2}{f_1\,f_2} ⇒ F = \large \frac{f_1\,f_2}{f_1+f_2} Ans.
- विस्थापन विधि द्वारा उत्तल लेंस की फोकस दूरी होती है?
(a) \large \frac{a^2+d^2}{2a}
(b) \large \frac{a^2-d^2}{4a} ✓
(c) \large \frac{a^2+d^2}{4a}
(d) \large \frac{a^2-d^2}{2a}
हल- विस्थापन विधि द्वारा उत्तल लेंस की फोकस दूरी f = \large \frac{a^2-d^2}{4a} होती है जहां a – वस्तु पिन व प्रतिबिंब पिन के बीच की दूरी तथा
d – लेंस की दोनों स्थितियों के बीच का विस्थापन है।
पढ़ें… 12वीं भौतिकी नोट्स | class 12 physics notes in hindi pdf
- वायु के सापेक्ष जल और कांच के अपवर्तनांक क्रमशः 4/3 एवं 5/3 हैं। तो जल के सापेक्ष कांच का अपवर्तनांक होगा?
(a) 5/4 ✓
(b) 4/3
(c) 20/9
(d) 1/3
हल- दिया है –
वायु के सापेक्ष जल का अपवर्तनांक anw = 4/3
वायु के सापेक्ष कांच का अपवर्तनांक ang = 4/3
तो जल के सापेक्ष कांच का अपवर्तनांक wng = \large \frac{_an_g}{_an_w}
wng = \large \frac{5/3}{4/3} ⇒ 5/4 Ans.
इसे भी पढ़े... तरंग प्रकाशिकी chapter 10 के प्रश्न
- एक स्वस्थ नेत्र का निकट बिंदु होता है?
(a) 10 सेमी
(b) 20 सेमी
(c) 25 सेमी ✓
(d) 30 सेमी
हल- एक स्वस्थ नेत्र का निकट बिंदु 25 सेंटीमीटर दूरी पर होता है।
- कांच में पड़ी दरारों का चमकना उदाहरण है?
(a) अपवर्तन का
(b) पूर्ण आंतरिक परिवर्तन का ✓
(c) परावर्तन का
(d) प्रकाश के प्रकीर्णन का
हल- हीरे का चमकना, जल में परखनली का चमकीला दिखना, कोच में पड़ी दरारों का चमकना, रेगिस्तान में मरीचिका आदि। यह सब पूर्ण आंतरिक परावर्तन के उदाहरण हैं।
- पतले प्रिज्म में विचलन (δm) कोण होता है?
(a) δm = (1-n)A
(b) δm = (A-n)
(c) δm = (n-1/A)
(d) δm= (n-1)A ✓
हल- पतले प्रिज्म में विचलन δm = (n-1)A है।
जहां n = प्रिज्म के पदार्थ का अपवर्तनांक और
A = प्रिज्म कोण है।
- -5 डायोप्टर तथा +3 डायोप्टर क्षमता के दो लेंस संपर्क में रखे हैं। संयुक्त लेंस की फोकस दूरी होगी?
(a) +50 सेमी
(b) -40 सेमी
(c) +40 सेमी
(d) -50 सेमी ✓
हल- पहले लेंस की क्षमता P1 = -5 डायोप्टर
पहले लेंस की क्षमता P2 = +3 डायोप्टर
संयुक्त लेंस की क्षमता P = P1 + P2 ⇒ -5+3 ⇒ -2
संयुक्त लेंस की फोकस दूरी f = \large \frac{1}{P} ⇒ \large \frac{1}{-2} मीटर
f = –\large \frac{100}{2} ⇒ -50 सेमी Ans.
- दूर दृष्टि दोष से पीड़ित मनुष्य को लेंस प्रयोग करना होगा?
(a) अवतल लेंस
(b) उत्तल लेंस ✓
(c) कह नहीं सकते
(d) इनमें से कोई नहीं
हल- निकट दृष्टि दोष के निवारण के लिए अवतल लेंस का प्रयोग किया जाता है। और दूर दृष्टि दोष के निवारण के लिए उत्तल लेंस का प्रयोग किया जाता है।
Hello