कैल्सियम ऑक्साइड क्या है, बनाने की विधि, गुण, उपयोग, बिना बुझा चूना का सूत्र

कैल्सियम ऑक्साइड

कैल्सियम ऑक्साइड का रासायनिक सूत्र CaO होता है इसे बिना बुझा चूना कहते हैं। कैल्सियम ऑक्साइड (calcium oxide in Hindi) श्वेत ठोस पदार्थ होता है जिसका गलनांक उच्च होता है। यह जल के साथ क्रिया करके कैल्सियम हाइड्रोक्साइड बनाता है। एवं बहुत ऊष्मा उत्पन्न होती है।

कैल्सियम ऑक्साइड बनाने की विधि

1. कैल्सियम ऑक्साइड का निर्माण कैल्सियम कार्बोनेट (CaCO3) को उच्च ताप लगभग 1000°C पर गर्म करके किया जाता है।
CaCO3 \xrightarrow {1000°C} \scriptsize \begin{array}{rcl} CaO \\ कैल्सियम \,ऑक्साइड \end{array} + CO2

2. औद्योगिक स्तर पर कैल्सियम ऑक्साइड का निर्माण चूने के पत्थर को घूर्णित भट्टी में गर्म करके किया जाता है।
Ca(OH)2 \xrightarrow {∆} CaO + H2O

पढ़ें… कैल्सियम हाइड्रोक्साइड : बुझा चूना बनाने की विधि, गुण, उपयोग, रासायनिक नाम व सूत्र
पढ़ें… कैल्सियम के महत्वपूर्ण यौगिक तथा जैविक महत्व

कैल्सियम ऑक्साइड के गुण

  • कैल्सियम ऑक्साइड एक श्वेत अक्रिस्टलीय ठोस पदार्थ है।
  • इसका गलनांक 2870K होता है।
  • कैल्सियम ऑक्साइड को वायुमंडल में खुला छोडने पर यह वायुमंडल से नमी एवं कार्बन डाइऑक्साइड अवशोषित कर लेती है।
    CaO + H2O \longrightarrow Ca(OH)2
    CaO + CO2 \longrightarrow CaCO3
  • कैल्सियम ऑक्साइड की जल से अभिक्रिया कराने पर कैल्सियम हाइड्रोक्साइड Ca(OH)2 बनता है। तथा इस प्रक्रिया में बहुत ऊष्मा उत्पन्न होती है।
    CaO + H2O \longrightarrow Ca(OH)2 + ऊष्मा
  • इस अभिक्रिया को चूने का बुझना कहते हैं।
  • कैल्सियम ऑक्साइड को जब सोडा द्वारा बुझाया जाता है। तो सोडा लाइम प्राप्त होता है। चूंकि यह क्षारीय ऑक्साइड होता है। जिस कारण यह उच्च ताप अम्लीय ऑक्साइड से संयोग करता है।
    CaO + SiO2 \longrightarrow CaSiO3
    6CaO + P4O10 \longrightarrow 2Ca3(PO4)2

कैल्सियम ऑक्साइड के उपयोग

  1. कैल्सियम ऑक्साइड का उपयोग प्राथमिक पदार्थ के रूप में सीमेंट के निर्माण में होता है।
  2. अमोनिया को शुष्क करने में प्रयोग होता है।
  3. कास्टिक सोडा से सोडियम कार्बोनेट बनाने में।
  4. एथिल ऐल्कोहॉल में उपस्थित जल की अशुद्धि को दूर करने में।
  5. शर्करा के शुद्धिकरण में।

Note – कैल्सियम ऑक्साइड का रासायनिक सूत्र CaO होता है। इससे बिना बुझा चूना भी कहा जाता है इन दोनों नामों में से कोई भी नाम से परीक्षा में इसका प्रश्न आ सकता है।

कैल्सियम ऑक्साइड संबंधी प्रश्न उत्तर

Q.1 कैल्सियम ऑक्साइड को क्या कहा जाता है?

Ans. बिना बुझा चूना

Q.2 कैल्सियम ऑक्साइड का रासायनिक सूत्र क्या है?

Ans. CaO


शेयर करें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *