न्यूट्रॉन की खोज किसने और कब की थी, आवेश, सूत्र, द्रव्यमान, परिभाषा

पहले लेखों में हमने इलेक्ट्रॉन, प्रोटॉन आदि की खोज के बारे में एक-एक स्पेशल लेख तैयार किए हैं।

जिनका सीधा लिंग नीचे प्रस्तुत किया गया है।
इलेक्ट्रॉन की खोज किसने की, द्रव्यमान, आवेश, परिभाषा | discovery of electron in Hindi
प्रोटॉन की खोज कब और किसने की थी, परिभाषा, द्रव्यमान, आवेश | discovery of proton in Hindi
प्रस्तुत लेख के अंतर्गत हम न्यूट्रॉन की खोज किसने और कब की थी, न्यूट्रॉन का आवेश, सूत्र और न्यूट्रॉन का द्रव्यमान के बारे में अध्ययन करेंगे।

न्यूट्रॉन की खोज

प्रोटॉन धन आवेशित कण की पुष्टि के बाद परमाणु में एक विद्युत उदासीन कण की आवश्यकता महसूस की गई इस विद्युत उदासीन कण की खोज वैज्ञानिक चैडविक ने सन् 1932 में की थी।
बेरिलियम तत्व पर α-कणों की बमबारी करने पर एक प्रकार की किरण निकलती है। जेम्स चैडविक ने इस किरण के अध्ययन के फलस्वरुप बताया कि ये किरणें विद्युत उदासीन कणों से मिलकर बनी है। जिन्हें न्यूट्रॉन (neutron in Hindi) कहते हैं। न्यूट्रॉन का प्रतीक 0n1 होता है। इसका द्रव्यमान 1.0086 amu होता है जो हाइड्रोजन परमाणु द्रव्यमान के बराबर ही है।
अतः न्यूट्रॉन की खोज वैज्ञानिक जेम्स चैडविक ने सन् 1932 में की थी।

बेरिलियम के अतिरिक्त लीथियम, बॉरान आदि तत्व हल्के होते हैं। जिन पर α-कणों की बमबारी करने पर न्यूट्रॉन प्राप्त होते हैं। बेरिलियम से न्यूट्रॉन के उत्पन्न होने की नाभिकीय अभिक्रिया निम्न प्रकार से है।
4Be9 + 2He4 \longrightarrow 6C12 + \scriptsize \begin{array}{rcl} _0n^1 \\ न्यूट्रॉन \end{array}

न्यूट्रॉन की विशेषताएं

सन 1932 में बेरिलियम तत्वों पर α-कण की बमबारी के फलस्वरुप जेम्स चैडविक ने न्यूट्रॉन की खोज की, एवं इससे संबंधित कुछ महत्वपूर्ण विशेषताएं थी जो निम्न प्रकार से हैं।
1. न्यूट्रॉन पर कोई धनात्मक अथवा ऋणात्मक आवेश नहीं होता है। अर्थात् न्यूट्रॉन विद्युत उदासीन कण होता है।
2. न्यूट्रॉन का वास्तविक द्रव्यमान 1.67493 × 10-27 किग्रा होता है। जो कि इलेक्ट्रॉन के द्रव्यमान से लगभग 1839 गुना अधिक है।
3. न्यूट्रॉन का सापेक्ष द्रव्यमान 1.0086 amu होता है।

न्यूट्रॉन संबंधी प्रश्न उत्तर

Q.1 न्यूट्रॉन की खोज कब और किसने की थी?

Ans. जेम्स चैडविक ने सन् 1932 में की थी।

Q.2 न्यूट्रॉन पर कितना आवेश होता है?

Ans. न्यूट्रॉन पर शून्य आवेश अर्थात् यह विद्युत उदासीन होता है।

Q.3 न्यूट्रॉन का द्रव्यमान कितना है?

Ans. न्यूट्रॉन का द्रव्यमान 1.67493 × 10-27 किग्रा होता है।


शेयर करें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *