मोलरता
निश्चित ताप पर एक लीटर विलयन में विलीन विलेय पदार्थ के मोलों की संख्या को विलयन की मोलरता (molarity in Hindi) कहते हैं।
\footnotesize \boxed { मोलरता = \frac{विलेय\,के\,मोलों\,की\,संख्या}{विलयन\,का\,आयतन\,(ली.में)} }
यदि किसी विलयन का आयतन V लीटर हो एवं उसमें विलेय के n मोल उपस्थित हों तो
मोलरता \footnotesize \boxed { M = \frac{n}{V} } मोल/लीटर
यदि w – विलेय का अणुभार (ग्राम में) , V – विलयन का आयतन (मिलीलीटर में) m – विलय का अणुभार (ग्राम में) तथा M विलयन की मोलरता हो तो
मोलरता का मात्रक मोल/लीटर होता है। मोलरता तापमान पर निर्भर करती है। ताप के बढ़ने पर विलयन का आयतन बढ़ जाता है। जिसके परिणामस्वरूप विलयन की मोलरता कम हो जाती है।
मोलरता के उदाहरण
1. शुद्ध जल का घनत्व 1 ग्राम/मिली होता है। अर्थात् 1 मिली का भार 1 ग्राम होगा। तो
जल की सांद्रता = 1000 ग्राम/ली
शुद्ध जल की मोलरता = \frac{सांद्रता (g/L)}{अणुभार}
क्योंकि जल H2O का अणुभार 18 होता है तो
मोलरता = \frac{1000}{18}
मोलरता = 55.55
अति शुद्ध जल की मोलरता 55.56 M होती है।
पढ़ें… राउल्ट का नियम क्या है इसका सूत्र, अनुप्रयोग, और सीमाएं लिखिए
पढ़ें… मोललता किसे कहते हैं, उदाहरण, सूत्र और अंतर लिखिए | Molality in Hindi
मोलरता के आंकिक प्रश्न
- उस विलयन की मोलरता ज्ञात कीजिए, जिसके 7.45 ग्राम पोटेशियम क्लोराइड (KCl) को 500 मिलीलीटर विलयन में घोला गया हो।
हल –
पोटेशियम क्लोराइड KCl के मोलों की संख्या = \frac{भार}{अणुभार}
KCl का अणुभार 74.5 होता है तो
KCl के मोलों की संख्या = \frac{7.45}{74.5}
KCl के मोलों की संख्या = 0.1 मोल
अतः विलयन की मोलरता = \frac{मोल × 1000}{आयतन}
विलयन की मोलरता = \frac{0.1 × 1000}{500}
विलयन की मोलरता = 0.2 मोल/लीटर
- 5.85 ग्राम सोडियम क्लोराइड को 250 मिलीलीटर जल में घोलने पर विलयन की मोलरता होगी?
हल –
सूत्र मोलरता M = \frac{w}{m} × \frac{1000}{V}
जहां भार w = 5.85 ग्राम
अणुभार m = NaCl = 23 + 35.5 = 58.5
आयतन V = 250 मिलीलीटर
तब मोलरता M = \frac{5.85}{58.5} × \frac{1000}{250}
मोलरता M = 0.4 मोल/लीटर
अतः विलयन की मोलरता 0.4 मोल/लीटर है।
पढ़ें… 12वीं रसायन विज्ञान नोट्स | 12th Chemistry notes in Hindi PDF download NCERT
मोलरता संबंधित प्रश्न उत्तर
100 ग्राम NaCl (सोडियम क्लोराइड) को 1 लीटर पानी में विलेय करने पर विलयन की मोलरता क्या होगी?
NaCl का अणुभार = 58.44 g/mol
विलेय का द्रव्यमान = 100 g
विलयन का आयतन = 1 L
तब विलयन की मोलरता M = (100 / 58.44) / 1 = 1.71 mol/L
विलयन की मोलरता M = 1.71 mol/L
अतः विलयन की मोलरता 1.71 mol/L है।
विलयन की मोलरता पर ताप का क्या प्रभाव पड़ता है?
मोलरता तापमान पर निर्भर करती है। ताप के बढ़ने पर विलयन का आयतन बढ़ जाता है। जिसके परिणामस्वरूप विलयन की मोलरता कम हो जाती है।
मोलरता और मोललता में अंतर बताइए?
मोलरता विलयन के प्रति लीटर में विलेय के मोलों की संख्या को व्यक्त करता है। जबकि मोललता 1 किलोग्राम विलायक में विलेय के मोलों की संख्या को व्यक्त करता है।
Very helpfull notes in 12th and 11th class. 👍👍👍👍👍👍👍
Very very good
Nice