मोलरता
निश्चित ताप पर एक लीटर विलयन में विलीन विलेय पदार्थ के मोलों की संख्या को विलयन की मोलरता (molarity in Hindi) कहते हैं।
\footnotesize \boxed { मोलरता = \frac{विलेय\,के\,मोलों\,की\,संख्या}{विलयन\,का\,आयतन\,(ली.में)} }
यदि किसी विलयन का आयतन V लीटर हो एवं उसमें विलेय के n मोल उपस्थित हों तो
मोलरता \footnotesize \boxed { M = \frac{n}{V} } मोल/लीटर
यदि w – विलेय का अणुभार (ग्राम में) , V – विलयन का आयतन (मिलीलीटर में) m – विलय का अणुभार (ग्राम में) तथा M विलयन की मोलरता हो तो
\footnotesize \boxed { M = \frac{w}{m} × \frac{1000}{V} }
मोलरता का मात्रक मोल/लीटर होता है।
मोलरता के उदाहरण
1. शुद्ध जल का घनत्व 1 ग्राम/मिली होता है। अर्थात् 1 मिली का भार 1 ग्राम होगा। तो
जल की सांद्रता = 1000 ग्राम/ली
शुद्ध जल की मोलरता = \frac{सांद्रता (g/L)}{अणुभार}
क्योंकि जल H2O का अणुभार 18 होता है तो
मोलरता = \frac{1000}{18}
मोलरता = 55.55
अति शुद्ध जल की मोलरता 55.56 M होती है।
मोलरता के आंकिक प्रश्न
- उस विलयन की मोलरता ज्ञात कीजिए, जिसके 7.45 ग्राम पोटेशियम क्लोराइड (KCl) को 500 मिलीलीटर विलयन में घोला गया हो।
हल –
पोटेशियम क्लोराइड KCl के मोलों की संख्या = \frac{भार}{अणुभार}
KCl का अणुभार 74.5 होता है तो
KCl के मोलों की संख्या = \frac{7.45}{74.5}
KCl के मोलों की संख्या = 0.1 मोल
अतः विलयन की मोलरता = \frac{मोल × 1000}{आयतन}
विलयन की मोलरता = \frac{0.1 × 1000}{500}
विलयन की मोलरता = 0.2 मोल/लीटर
- 5.85 ग्राम सोडियम क्लोराइड को 250 मिलीलीटर जल में घोलने पर विलयन की मोलरता होगी?
हल –
सूत्र मोलरता M = \frac{w}{m} × \frac{1000}{V}
जहां भार w = 5.85 ग्राम
अणुभार m = NaCl = 23 + 35.5 = 58.5
आयतन V = 250 मिलीलीटर
तब मोलरता M = \frac{5.85}{58.5} × \frac{1000}{250}
मोलरता M = 0.4 मोल/लीटर
अतः विलयन की मोलरता 0.4 मोल/लीटर है।
इनके प्रश्न किस प्रकार के आते हैं
Very helpfull notes in 12th and 11th class. 👍👍👍👍👍👍👍
Very very good