मोल प्रभाज या मोल अंश
विलयन में विलेय या विलायक में से किसी एक घटक के मोलों की संख्या तथा विलयन के कुल मोलों की संख्या के अनुपात को मोल प्रभाज (mole fraction in Hindi) कहते हैं। इसे मोल अंश भी कहते हैं।
यदि किसी विलयन में विलेय के मोलों की संख्या n तथा विलायक के मोलों की संख्या N है तो
विलेय का मोल प्रभाज = \large \frac{n}{n + N}
विलायक का मोल प्रभाज = \large \frac{N}{N + n}
मोल प्रभाज (मोल अंश) का कोई मात्रक नहीं होता है मोल अंश का मान ताप पर निर्भर नहीं करता है।
माना विलेय का भार w तथा विलायक का भार W है एवं विलेय का अणुभार m तथा विलायक का अणुभार M है तो
विलेय के मोल = \large \frac{w}{m}
विलायक के मोल = \large \frac{W}{M}
तब विलेय का मोल प्रभाज = \large \frac{w/m}{w/m + W/M}
विलायक का मोल प्रभाज = \large \frac{W/M}{W/M + w/m}
Note – किसी विलयन में विलेय तथा विलायक के मोल प्रभाज का योग सदैव एक 1 है।
\footnotesize \boxed { विलेय\,का\,मोल\,प्रभाज + विलायक\,का\,मोल\,प्रभाज = 1 }
पढ़ें… मोललता किसे कहते हैं, उदाहरण, सूत्र और अंतर लिखिए | Molality in Hindi
पढ़ें… आदर्श और अनादर्श विलयन क्या है इसके बीच अंतर, विशेषताएं, उदाहरण, प्रकार
मोल प्रभाज का सूत्र
किसी विलयन के एक घटक के मोलों की संख्या तथा विलयन में उपस्थित सभी घटक के कुल मालों की संख्या के अनुपात को मोल प्रभाज कहते हैं।
यदि विलयन में विलेय के मोलों की संख्या n तथा विलायक के मोलों की संख्या N है तो
विलेय का मोल प्रभाज = n / n + N
विलायक का मोल प्रभाज = N / n + N
मोल प्रभाज के उदाहरण
- 54 ग्राम जल और 58.5 ग्राम सोडियम क्लोराइड के मिश्रण में दोनों का मोल प्रभाज ज्ञात कीजिए?
हल – जल H2 का अणुभार = 2 × 1 + 16 = 18
तब जल के मोलों की संख्या = \large \frac{H_2O\,का\,भार}{H_2O\,का\,अणुभार}
जल के मोलों की संख्या = \large \frac{54}{18} = 3 मोल
एवं NaCl का अणुभार = 23 + 35.5 = 58.5
तो NaCl के मोलों की संख्या = \large \frac{NaCl\,का\,भार}{NaCl\,का\,अणुभार}
NaCl के मोलों की संख्या = \large \frac{58.5}{58.5} = 1 मोल
तो जल का मोल प्रभाज = \large \frac{H_2O\,के\,मोल}{H_2O\,के\,मोल + NaCl\,के\,मोल}
जल का मोल प्रभाज = \large \frac{3}{3 + 1}
जल का मोल प्रभाज = \large \frac{3}{4}
अतः जल का मोल प्रभाज = 0.75
तथा जल का मोल प्रभाज = \large \frac{NaCl\,के\,मोल}{H_2O\,के\,मोल + NaCl\,के\,मोल}
NaCl का मोल प्रभाज = \large \frac{1}{1 + 3}
NaCl का मोल प्रभाज = \large \frac{1}{4}
अतः NaCl का मोल प्रभाज = 0.25
- जल में ऑक्सीजन O2 का विलयन 32% है तब विलयन में जल एवं ऑक्सीजन का मोल प्रभाज बताइए?
हल – जल में O2 की मात्रा = 32%
तब जल की मात्रा = 100 – 32 = 68%
ऑक्सीजन के मोल = \large \frac{भार}{अणुभार} = \large \frac{32}{32} = 1 मोल
तथा जल के मोल = \large \frac{भार}{अणुभार} = \large \frac{68}{18} = 3.78 मोल
तब ऑक्सीजन का मोल प्रभाज = \large \frac{1}{1 + 3.78} = 0.209
तथा जल का मोल प्रभाज = 1 – 0.209 = 0.791
पढ़ें… 12वीं रसायन विज्ञान नोट्स | 12th Chemistry notes in Hindi PDF download NCERT
मोल प्रभाज संबंधित प्रश्न उत्तर
Q.1 मोल प्रभाज किसे कहते हैं परिभाषा लिखिए?
Ans. विलयन में विलेय या विलायक में से किसी एक घटक के मोलो की संख्या तथा विलयन के कुल मालों की संख्या के अनुपात को मोल प्रभाज (Mole Fraction) कहा जाता है। इसे मोल अंश भी कहते हैं।
Q.2 मोल अंश क्या है इसके सूत्र लिखिए?
Ans. यदि विलयन में घटक A और B मिश्रित है। तो विलयन का मोल अंश का सूत्र निम्न प्रकार होगा।
मोल प्रभाज = घटक A के मोल / घटक A + B के मोल
Q.3 यदि किसी मिश्रण में घटक A का मोल प्रभाज 0.3 है तो घटक B का मोल प्रभाज क्या होगा?
Ans. चूंकि हम जानते हैं कि मिश्रण में सभी घटकों का मोल प्रभाजों का योग 1 के बराबर होता है।
तो घटक B का मोल प्रभाज = 1 – 0.3 = 0.7
अतः घटक B का मोल प्रभाज 0.7 होगा।
Very nice read ho raha sir
Good