पोर्टलैंड सीमेंट किसे कहते हैं, सीमेंट का जमना, बनाने की विधि, गुण, रसायनिक सूत्र

पोर्टलैंड सीमेंट

पोर्टलैंड सीमेंट एक बहुत महत्वपूर्ण पदार्थ है। पोर्टलैंड सीमेंट ट्राई कैल्शियम एलुमिनेट और डाइ व ट्राई कैल्शियम सिलिकेटों का मिश्रण होता है। इसका उपयोग सर्वप्रथम ब्रिटेन में जोसफ एस्बिडन ने किया था। सीमेंट में जल मिलाकर कुछ समय तक छोड़ देने पर यह कठोर पदार्थ बन जाता है जो ब्रिटेन के पोर्टलैंड टापू पर उपस्थित चूने के पत्थर के समान कठोर होता है। जिस कारण इसे पोर्टलैंड सीमेंट (Portland cement in Hindi) कहते हैं।

पोर्टलैंड सीमेंट बनाने की विधि

पोर्टलैंड सीमेंट को चूने के आधिक्य वाले पदार्थ कैल्शियम ऑक्साइड को अन्य पदार्थ (जैसे मिट्टी जिसमें सिलिका एवं एल्युमीनियम, आयरन तथा मैग्नीशियम के ऑक्साइड हों) को मिलाकर बनाया जाता है।
पोर्टलैंड सीमेंट का औसत संगठन इस प्रकार होता है।
CaO ⇒ 50-60%
SiO2 ⇒ 20-25%
Al2O3 ⇒ 5-10%
MgO ⇒ 2-3%
Fe2O3 ⇒ 1-2%
SO3 ⇒ 1-2%

पढ़ें… वर्ग 13 के तत्व, इलेक्ट्रॉनिक विन्यास, भौतिक व रासायनिक गुण, उपयोग
पढ़ें… प्लास्टर ऑफ पेरिस : बनाने की विधि, गुण, उपयोग, रासायनिक नाम व सूत्र

अच्छी गुणवत्ता वाले सीमेंट में सिलिका SiO2 और एलुमिना Al2O3 का अनुपात 2.5 से 4 के बीच होना चाहिए।
पोर्टलैंड सीमेंट के निर्माण के मुख्य घटक डाइकैल्शियम सिलिकेट (Ca2SiO4) 26% , ट्राई कैल्शियम सिलिकेट (Ca3SiO5) 51% , तथा ट्राई कैल्शियम एलुमिनेट (Ca3Al2O6) 11% होते हैं।

सीमेंट का जमना

सीमेंट में जल मिलाकर छोड़ देने पर यह एक कठोर पत्थर की तरह कठोर हो जाता है। जिसे सीमेंट का जमना कहते हैं।
इसका कारण यह है कि सीमेंट के घटकों (ट्राई कैल्शियम एलुमिनेट और डाइ व ट्राई कैल्शियम सिलिकेट) के अणुओं का जलयोजन एवं पुनः व्यवस्थित होना है। जिप्सम का कार्य सीमेंट के जमने की दर को कम करना है जिससे सीमेंट पूरी तरह कठोर हो जाता है।

पोर्टलैंड सीमेंट के उपयोग

  1. किसी भी देश की उपयोगी वस्तुओं में सीमेंट को उच्च श्रेणी में रखा जाता है।
  2. सीमेंट का उपयोग भवन निर्माण में होता है।
  3. बड़ी मात्रा में पोर्टलैंड सीमेंट का उपयोग इमारतों, पुल तथा सुरंग आदि के निर्माण में किया जाता है।

आशा करते हैं कि पोर्टलैंड सीमेंट के निर्माण, उपयोग तथा सीमेंट का जमना से संबंधित यह आर्टिकल आपके लिए काफी सहायक होगा। पोर्टलैंड सीमेंट से ज्यादातर प्रश्न लघु या अति लघु वाले पूछे जाते हैं। दीर्घ उत्तरीय प्रश्न बहुत कमी से आते हैं इसलिए आप सभी स्टूडेंट इसे ध्यान से दो-तीन बार जरूर पढ़ें।


शेयर करें…

One thought on “पोर्टलैंड सीमेंट किसे कहते हैं, सीमेंट का जमना, बनाने की विधि, गुण, रसायनिक सूत्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *