सेल के टर्मिनल विभवान्तर, विद्युत वाहक बल तथा आन्तरिक प्रतिरोध में सम्बन्ध

विद्युत वाहक बल :- एकांक आवेश को परिपथ में प्रवाहित करने के लिए दी गई ऊर्जा को विद्युत वाहक बल कहते हैं। इसे E से प्रदर्शित करते हैं।
\footnotesize \boxed { E = \frac{W}{q} } वोल्ट

टर्मिनल विभवान्तर:- किसी परिपथ के दो बिंदुओं जैसे A और B के बीच एकांक आवेश को परिपथ में प्रवाहित करने में उन दो बिंदुओं A और B के बीच के कार्य को टर्मिनल विभवान्तर कहते हैं। इसे V से प्रदर्शित करते हैं।
\footnotesize \boxed { V = E - ir }

आन्तरिक प्रतिरोध :- आन्तरिक प्रतिरोध विद्युत सेल के अंदर घोल में विद्युत धारा के मार्ग में रोक लगाता है। इसे r से प्रदर्शित करते हैं।

पढ़ें.. व्हीटस्टोन सेतु किसे कहते हैं, Wheatstone bridge in hindi, सूत्र, संरचना, सिद्धान्त
पढ़ें.. अनुगमन वेग के आधार पर ओम के नियम की व्युत्पत्ति

सेल के टर्मिनल विभवान्तर, विद्युत वाहक बल तथा आंतरिक प्रतिरोध में सम्बन्ध

एक सेल जिसका विद्युत वाहक बल E है। आंतरिक प्रतिरोध r को एक कुंजी k द्वारा बाह्य प्रतिरोध R तथा अमीटर A की सहायता से जोड़ा गया है।

सेल के टर्मिनल विभवान्तर, विद्युत वाहक बल तथा आंतरिक प्रतिरोध में सम्बन्ध
सेल के टर्मिनल विभवान्तर, विद्युत वाहक बल तथा आंतरिक प्रतिरोध में सम्बन्ध

माना परिपथ में i विद्युत धारा, t समय के लिए प्रवाहित होती है। तो पूरे परिपथ में सेल द्वारा दी गई विद्युत ऊर्जा ( या किया गया कार्य)
W = Eq
W = Eit समी. ①   (q = it)

यदि प्रतिरोध R के सिरों का विभवान्तर (टर्मिनल विभव) V है। तो बाह्य परिपथ में किया गया कार्य
Wबाह्य =Vit     समी. ②
यदि सेल के भीतर विभव पतन V है। तो सेल के भीतर किया गया कार्य
Wआन्तरिक = Vit
Wआन्तरिक = (ir) × it     (ओम के नियम से V = iR)
Wआन्तरिक = i2rt     समी. ③
ऊर्जा संरक्षण के नियम से
Wबाह्य + Wआन्तरिक = W
अब समी. ② व समी. ③ से Wबाह्य तथा Wआन्तरिक के मान रखने पर
Vit + i2rt = W
समी. ① से W का मान रखने पर
Vit + i2rt = Eit
V + it = E
\footnotesize \boxed { V = E - ir }

अब     ir = E – V
r = \large \frac{E-V}{i}
r = \large \frac{E-V}{V/R}     (ओम के नियम से V = iR)
r = R \large ( \frac{E-V}{V} )
\footnotesize \boxed { r = R ( \frac{E}{V}-1 ) }

जहां r – सेल का आंतरिक प्रतिरोध, R – प्रतिरोध, E विद्युत वाहक बल तथा V = टर्मिनल विभवान्तर है।

पढ़ें… 12वीं भौतिकी नोट्स | class 12 physics notes in hindi pdf

Note – जब सेल को चार्ज किया जाता है। तो टर्मिनल विभवान्तर का मान सेल के विद्युत वाहक बल से अधिक हो जाता है। क्योंकि धारा की विपरीत दिशा में प्रवाहित है।
अतः     i = -i रखने पर
\footnotesize \boxed { V = E + ir }


शेयर करें…

StudyNagar

हेलो छात्रों, मेरा नाम अमन है। Physics, Chemistry और Mathematics मेरे पसंदीदा विषयों में से एक हैं। मुझे पढ़ना और पढ़ाना बहुत ज्यादा अच्छा लगता है। मैंने 2019 में इंटरमीडिएट की परीक्षा को उत्तीर्ण किया। और 2022 में इलेक्ट्रीकल ब्रांच से पॉलिटेक्निक को पूरा किया। इसलिए ही मैं studynagar.com वेबसाइट के माध्यम से आप सभी छात्रों तक अपने विचारों को आसान भाषा में सरलता से उपलब्ध कराने के लिए तैयार हूं। धन्यवाद

View all posts by StudyNagar →

One thought on “सेल के टर्मिनल विभवान्तर, विद्युत वाहक बल तथा आन्तरिक प्रतिरोध में सम्बन्ध

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *