पोटैशियम परमैंगनेट किसे कहते हैं, बनाने की विधि, भौतिक व रासायनिक गुण, उपयोग, सूत्र क्या है

पोटैशियम परमैंगनेट

पोटैशियम परमैंगनेट (potassium permanganate in Hindi) का अणुसूत्र KMnO4 होता है। यह एक अस्थायी अम्ल है। जो परमैंगनेट अम्ल का लवण है। यह गंधहीन तथा बैगनी रंग का क्रिस्टलीय ठोस पदार्थ होता है।

पोटैशियम परमैंगनेट किसे कहते हैं
पोटैशियम परमैंगनेट किसे कहते हैं

पोटैशियम परमैंगनेट बनाने की विधि

पोटैशियम परमैंगनेट बनाने की विधि निम्न प्रकार से है।
(i) पोटैशियम परमैंगनेट को प्राप्त करने के लिए मैंगनीज डाइऑक्साइड (MnO2) को क्षारीय धातु हाइड्रोक्साइड के साथ क्रिया कराते हैं। जिससे पोटैशियम मैग्नेट (K2MnO4) हरे रंग का उत्पाद प्राप्त होता है।
2MnO2 + 4KOH + O2 → 2K2MnO4 + 2H2O
(ii) पोटैशियम मैग्नेट का पोटैशियम परमैंगनेट (KMnO4) में परिवर्तन –
2K2MnO4 + Cl2 → KMnO4 + 2KCl

पढ़ें… पोटैशियम डाईक्रोमेट किसे कहते हैं बनाने की विधि, भौतिक व रासायनिक गुण, उपयोग, सूत्र क्या है

पोटैशियम परमैंगनेट के भौतिक गुण

  • पोटैशियम परमैंगनेट गंधहीन, बैगनी रंग का क्रिस्टलीय ठोस होता है।
  • इस का गलनांक 523K होता है।
  • यह गर्म जल में पूर्ण विलेय है।

पोटैशियम परमैंगनेट के रासायनिक गुण

  • साधारण ताप पर पोटैशियम परमैंगनेट स्थायी होता है परंतु 513K ताप पर गर्म करने पर यह अपघटित हो जाता है।
    2KMnO4 \xrightarrow {ताप} K2MnO4 + MnO2 + O2
  • ठोस पोटैशियम परमैग्नेट को हाइड्रोजन के साथ गर्म करने पर यह पोटैशियम हाइड्रोक्साइड का निर्माण करता है।
    2KMnO4 + 5H2 → 2KOH + 2MnO + 4H2O
  • क्षार से क्रिया करके यह पोटैशियम मैग्नेट बनाता है।
    4KMnO4 + 4KOH → 4K2MnO4 + 2H2O + O2
  • ऑक्सीकारक गुण
    i. पोटैशियम परमैंगनेट आयोडाइड को आयोडीन में ऑक्सीकृत कर देता है।
    2MnO4 + 16H+ + 10I → 2Mn2+ + 5I2 + 8H2O
    ii. यह सल्फर डाइऑक्साइड को सल्फर में ऑक्सीकृत कर देता है।
    2MnO4 + 16H+ + 5S2- → 2Mn2+ + 5S + 8H2O
    iii. यह नाइट्राइट को नाइट्रेट में ऑक्सीकृत कर देता है।
    2MnO4 + 6H+ + 5NO2 → 2Mn2+ + 5NO3 + 3H2O

पढ़ें… उपसहसंयोजन संख्या, केंद्रीय धातु परमाणु क्या है परिभाषित कीजिए, समन्वय संख्या
पढ़ें… f ब्लॉक के तत्व किसे कहते हैं, लैंथेनाइड और एक्टिनाइड तत्व, विशेषताएं, इलेक्ट्रॉनिक विन्यास, रासायनिक सूत्र

पोटैशियम परमैंगनेट के उपयोग

  1. पोटैशियम परमैंगनेट का उपयोग संश्लेषण कार्बनिक रसायन में ऑक्सीकारक के रूप में किया जाता है।
  2. इसको उपयोग कीटाणुनाशक के रूप में भी किया जाता है।

आशा करते हैं कि पोटैशियम परमैंगनेट से संबंधित यह लेख आपको पसंद आया होगा। अगर आपको कोई परेशानी है तो आप हमें comments से बता सकते हैं। यह कोई इतना ज्यादा महत्वपूर्ण नहीं है फिर भी आप students इसे एक बार जरूर पढ़ लें, क्योंकि पता नहीं क्या एग्जाम में आ जाए।

पढ़ें… 12वीं रसायन विज्ञान नोट्स | 12th Chemistry notes in Hindi PDF download NCERT

पोटैशियम परमैंगनेट सम्बंधित प्रश्न उत्तर

Q.1 पोटैशियम परमैंगनेट के बनाने की विधि बताइए?

Ans. पोटैशियम परमैंगनेट के निर्माण करने के लिए मैंगनीज डाइऑक्साइड को क्षारीय धातु हाइड्रोक्साइड के साथ क्रिया कराने पर पोटैशियम मैंग्नेट का उत्पाद प्राप्त होता है। पोटैशियम मैंग्नेट को क्लोरीन द्वारा पोटैशियम परमैंगनेट में परिवर्तन किया जाता है।

Q.2 पोटैशियम परमैंगनेट के भौतिक गुण बताइए?

Ans. पोटैशियम परमैंगनेट गन्धहीन, बैगनी रंग का क्रिस्टलीय ठोस पदार्थ है। यह ठंडे जल में अल्पविलेय परंतु गर्म जल में पूर्ण विलेय है इसका गलनांक 523K होता है।

Q.3 पोटैशियम परमैंगनेट को रंगीन बोतल में क्यों रखा जाता है?

Ans. पोटैशियम परमैंगनेट को रंगीन बोतलों में रखा जाता है। क्योंकि अम्लीय माध्यम में यह अस्थायी होता है एवं सूर्य के प्रकाश में अपघटित हो जाता है।

Q.4 पोटैशियम परमैंगनेट किस काम आता है?

Ans. पोटैशियम पोटैशियम परमैंगनेट किस काम आता है का उपयोग प्रयोगशाला तथा औद्योगिक ऑक्सीकारक के रूप में किया जाता है। यह जल को शुद्ध करने में कीटनाशक के रूप में भी प्रयोग किया जाता है।

One thought on “पोटैशियम परमैंगनेट किसे कहते हैं, बनाने की विधि, भौतिक व रासायनिक गुण, उपयोग, सूत्र क्या है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *