एलुमिनियम क्लोराइड क्या है, बनाने की विधि, गुण व उपयोग तथा सूत्र लिखिए

एलुमिनियम क्लोराइड

एलुमिनियम क्लोराइड, एलुमिनियम का एक मुख्य यौगिक है। इसका रासायनिक सूत्र AlCl3 होता है। निर्जल एलुमिनियम क्लोराइड श्वेत रंग का ठोस पदार्थ होता है। यह पेट्रोलियम के भंजन करने में प्रयोग किया जाता है।

एलुमिनियम क्लोराइड बनाने की विधि

1. एलुमिनियम धातु की क्लोरीन के साथ अभिक्रिया कराने पर एलुमिनियम क्लोराइड प्राप्त होता है।
2Al + 3Cl2 \xrightarrow {∆} \scriptsize \begin{array}{rcl} 2AlCl_3 \\ एलुमिनियम\,क्लोराइड \end{array}
तथा एलुमिनियम धातु को हाइड्रोजन क्लोराइड के साथ क्रिया करके एलुमिनियम क्लोराइड का निर्माण होता है।
2Al + 6HCl \longrightarrow \scriptsize \begin{array}{rcl} 2AlCl_3 \\ एलुमिनियम\,क्लोराइड \end{array} + 3H2

2. एलुमिना तथा कोक के गर्म मिश्रण पर शुष्क क्लोरीन गैस प्रभावित करने पर एलुमिनियम क्लोराइड प्राप्त होता है।
\scriptsize \begin{array}{rcl} Al_2O_3 \\ एलुमिना \end{array} + 3C + 3Cl2 \longrightarrow \scriptsize \begin{array}{rcl} 2AlCl_3 \\ एलुमिनियम\,क्लोराइड \end{array} + 3CO

पढ़ें… एलुमिना क्या है, बनाने की विधि, गुण, उपयोग और सूत्र Al2O3
पढ़ें… पोटाश एलम या फिटकरी क्या है, गुण, उपयोग व बनाने की विधि तथा सूत्र

एलुमिनियम क्लोराइड के गुण

  • एलुमिनियम क्लोराइड का उपयोग रासायनिक अभिक्रिया में एक उत्प्रेरक के रूप में होता है।
  • एलुमिनियम क्लोराइड का उपयोग एलुमिनियम धातु के उत्पादन में होता है।
  • इसका उपयोग रबर, पेंट, स्नेहक के निर्माण में किया जाता है।
  • कीटनाशकों और फार्मास्यूटिकल्स में।
  • निर्जल AlCl3 पेट्रोलियम के भंजन में प्रयोग होता है।

एलुमिनियम क्लोराइड के उपयोग

  1. एलुमिनियम क्लोराइड का उपयोग रासायनिक अभिक्रिया में एक उत्प्रेरक के रूप में होता है।
  2. एलुमिनियम क्लोराइड का उपयोग एलुमिनियम धातु के उत्पादन में होता है।
  3. इसका उपयोग रबर, पेंट, स्नेहक के निर्माण में किया जाता है।
  4. कीटनाशकों और फार्मास्यूटिकल्स में।
  5. निर्जल AlCl3 पेट्रोलियम के भंजन में प्रयोग होता है।

शेयर करें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *