एथेन
एथेन का रासायनिक सूत्र CH3CH3 (C2H6) होता है यह प्राकृतिक गैस और तेल कूपों से निकलने वाली गैसों में पाई जाती है। एथेन रंगहीन, गंधहीन गैस होती है। यह जल में अल्प विलेय होती है। एथेन रासायनिक दृष्टि से कम अभिक्रियाशील होती है।
1. प्रयोगशाला विधि – प्रयोगशाला में एथेन को सोडियम प्रोपियोनेट (CH3COONa) की सोडा लाइम (NaOH) के साथ CaO की उपस्थिति में गर्म करके प्राप्त किया जाता है।
\scriptsize \begin{array}{rcl} C_2H_5COONa \\ सोडियम\,प्रोपियोनेट \end{array} + \scriptsize \begin{array}{rcl} NaOH \\ सोडालाइम \end{array} \xrightarrow [∆] {CaO} \scriptsize \begin{array}{rcl} C_2H_6 \\ एथेन \end{array} + Na2CO3
2. वुर्ट्स अभिक्रिया द्वारा – एल्किल हैलाइड कि ईथर विलयन में सोडियम धातु से क्रिया कराने पर दो एल्किल मुल्क संयुक्त होकर एल्केन (एथेन) बनाते हैं।
2CH3I + 2Na \xrightarrow {ईथर} \scriptsize \begin{array}{rcl} CH_3–CH_3 \\ एथेन \end{array} + 2NaI
पढ़ें... एसिटिलीन क्या है, बनाने की विधि, गुण, उपयोग, अम्लीय प्रकृति तथा रासायनिक परीक्षण
पढ़ें… मेथेन गैस : बनाने की विधि, सूत्र, उपयोग व रासायनिक गुण, मार्श गैस
एथेन के भौतिक गुण
- एथेन रंगहीन, गंधहीन तथा ज्वलनशील गैस है।
- यह जल में अल्प विलेय होती है। परंतु ऐल्कोहॉल में विलेय है।
- एथेन का NTP पर घनत्व 1.34 ग्राम/लीटर होता है।
- एथेन का क्वथनांक -89°C तथा हिमांक -172°C होता है।
पढ़ें... एथिलीन : बनाने की विधि, भौतिक व रासायनिक गुण, उपयोग तथा परीक्षण
एथेन के रासायनिक गुण
1. दहन – एथेन को वायु में जलाने पर यह ऑक्सीजन से क्रिया करके CO2 और जल बनाती है। तथा ऊष्मा मुक्त होती है।
C2H6 + \frac{7}{2} O2 \longrightarrow 2CO2 + 3H2O
2. ताप अपघटन – वायु की अनुपस्थिति में एथेन को उच्च ताप पर गर्म करने पर ताप अपघटन द्वारा एथिलीन प्राप्त होती है।
CH3CH3 \xrightarrow [Cr_2O_3+Al_2O_3] {500°C} \scriptsize \begin{array}{rcl} CH_2=CH_2 \\ एथिलीन \end{array} + 2H2
एथेन के उपयोग
- एथेन का उपयोग ईंधन के रूप में किया जाता है।
- प्रकाश ऊर्जा के उत्पादन में।
- एथिलीन के निर्माण में।
- क्लोरिनेटेड हाइड्रोकार्बन बनाने में।
yes ok best pdf