एथेन क्या है, भौतिक और रासायनिक गुण, सूत्र, बनाने की विधि तथा उपयोग

एथेन

एथेन का रासायनिक सूत्र CH3CH3 (C2H6) होता है यह प्राकृतिक गैस और तेल कूपों से निकलने वाली गैसों में पाई जाती है। एथेन रंगहीन, गंधहीन गैस होती है। यह जल में अल्प विलेय होती है। एथेन रासायनिक दृष्टि से कम अभिक्रियाशील होती है।

1. प्रयोगशाला विधि – प्रयोगशाला में एथेन को सोडियम प्रोपियोनेट (CH3COONa) की सोडा लाइम (NaOH) के साथ CaO की उपस्थिति में गर्म करके प्राप्त किया जाता है।
\scriptsize \begin{array}{rcl} C_2H_5COONa \\ सोडियम\,प्रोपियोनेट \end{array} + \scriptsize \begin{array}{rcl} NaOH \\ सोडालाइम \end{array} \xrightarrow [∆] {CaO} \scriptsize \begin{array}{rcl} C_2H_6 \\ एथेन \end{array} + Na2CO3

2. वुर्ट्स अभिक्रिया द्वारा – एल्किल हैलाइड कि ईथर विलयन में सोडियम धातु से क्रिया कराने पर दो एल्किल मुल्क संयुक्त होकर एल्केन (एथेन) बनाते हैं।
2CH3I + 2Na \xrightarrow {ईथर} \scriptsize \begin{array}{rcl} CH_3–CH_3 \\ एथेन \end{array} + 2NaI

पढ़ें... एसिटिलीन क्या है, बनाने की विधि, गुण, उपयोग, अम्लीय प्रकृति तथा रासायनिक परीक्षण
पढ़ें… मेथेन गैस : बनाने की विधि, सूत्र, उपयोग व रासायनिक गुण, मार्श गैस

एथेन के भौतिक गुण

  • एथेन रंगहीन, गंधहीन तथा ज्वलनशील गैस है।
  • यह जल में अल्प विलेय होती है। परंतु ऐल्कोहॉल में विलेय है।
  • एथेन का NTP पर घनत्व 1.34 ग्राम/लीटर होता है।
  • एथेन का क्वथनांक -89°C तथा हिमांक -172°C होता है।

पढ़ें... एथिलीन : बनाने की विधि, भौतिक व रासायनिक गुण, उपयोग तथा परीक्षण

एथेन के रासायनिक गुण

1. दहन – एथेन को वायु में जलाने पर यह ऑक्सीजन से क्रिया करके CO2 और जल बनाती है। तथा ऊष्मा मुक्त होती है।
C2H6 + \frac{7}{2} O2 \longrightarrow 2CO2 + 3H2O

2. ताप अपघटन – वायु की अनुपस्थिति में एथेन को उच्च ताप पर गर्म करने पर ताप अपघटन द्वारा एथिलीन प्राप्त होती है।
CH3CH3 \xrightarrow [Cr_2O_3+Al_2O_3] {500°C} \scriptsize \begin{array}{rcl} CH_2=CH_2 \\ एथिलीन \end{array} + 2H2

एथेन के उपयोग

  1. एथेन का उपयोग ईंधन के रूप में किया जाता है।
  2. प्रकाश ऊर्जा के उत्पादन में।
  3. एथिलीन के निर्माण में।
  4. क्लोरिनेटेड हाइड्रोकार्बन बनाने में।

शेयर करें…

StudyNagar

हेलो छात्रों, मेरा नाम अमन है। Physics, Chemistry और Mathematics मेरे पसंदीदा विषयों में से एक हैं। मुझे पढ़ना और पढ़ाना बहुत ज्यादा अच्छा लगता है। मैंने 2019 में इंटरमीडिएट की परीक्षा को उत्तीर्ण किया। और इसके बाद मैंने इंजीनियरिंग की शिक्षा को उत्तीर्ण किया। इसलिए ही मैं studynagar.com वेबसाइट के माध्यम से आप सभी छात्रों तक अपने विचारों को आसान भाषा में सरलता से उपलब्ध कराने के लिए तैयार हूं। धन्यवाद

View all posts by StudyNagar →

One thought on “एथेन क्या है, भौतिक और रासायनिक गुण, सूत्र, बनाने की विधि तथा उपयोग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *