ऑर्थोबोरिक अम्ल या बोरिक अम्ल क्या है, बनाने की विधि, गुण, उपयोग व सूत्र

ऑर्थोबोरिक अम्ल

ऑर्थोबोरिक अम्ल बोरॉन का एक ऐसा यौगिक है। जो अधिकांश यौगिकों जैसे हैलाइड, हाइड्राइड के जल अपघटन द्वारा बनाया जा सकता है। ऑर्थोबोरिक अम्ल को बोरिक अम्ल (orthoboric acid in Hindi) भी कहा जाता है। इसका रसायनिक सूत्र H3BO3 होता है। बोरिक अम्ल एक श्वेत क्रिस्टलीय ठोस पदार्थ होता है।

Note – सभी छात्र ध्यान दें कि कहीं किसी किताब में ऑर्थोबोरिक अम्ल नाम का प्रयोग किया गया है तो कहीं पर बोरिक अम्ल।
लेकिन यह दोनों नाम एक जैसे ही हैं। तथा बोरिक अम्ल का रसायनिक सूत्र H3BO3 है लेकिन इस सूत्र को B(OH)3 द्वारा भी लिख सकते हैं। इसलिए सभी छात्र इनसे कंफ्यूज न हो।

पढ़ें… डाइबोरेन किसे कहते हैं, बनाने की विधि, गुण, संरचना एवं उपयोग का वर्णन कीजिए
पढ़ें… बोरेक्स अथवा सुहागा क्या है, बनाने की विधि, गुण, उपयोग, रासायनिक नाम व सूत्र

ऑर्थोबोरिक अम्ल बनाने की विधि

1. बोरेक्स के सांद्रित विलयन की हाइड्रोक्लोरिक अम्ल HCl के साथ क्रिया कराने पर ऑर्थोबोरिक अम्ल के क्रिस्टल प्राप्त होते हैं।
Na2B4O7 + 2HCl + 5H2O \longrightarrow \scriptsize \begin{array}{rcl} 4H_3BO_3 \\ ऑर्थोबोरिक\,अम्ल \end{array} + 2NaCl

2. कोलेमेनाइट (Ca2B6O11) को उबलते हुए जल में डालकर विलयन में सल्फर डाइऑक्साइड SO2 गैस प्रवाहित करने पर ऑर्थोबोरिक अम्ल B(OH)3 प्राप्त होता है।
Ca2B6O11 + 2SO2 + 9H2O \longrightarrow \scriptsize \begin{array}{rcl} 6H_3BO_3 \\ ऑर्थोबोरिक\,अम्ल \end{array} + 2CaSO3

ऑर्थोबोरिक अम्ल के गुण

  • ऑर्थोबोरिक अम्ल एक श्वेत क्रिस्टलीय ठोस होता है।
  • यह जल में अविलेय होता है परंतु गर्म जल में पूर्ण विलेय होता है।
  • ऑर्थोबोरिक अम्ल एक दुर्बल क्षारीय अम्ल है परंतु यह हाइड्रोक्सिल आयनों से एक इलेक्ट्रॉन युग्म ग्रहण करने के कारण लुईस अम्ल की भांति व्यवहार करता है।
    B(OH)3 + 2H2O \longrightarrow [B(OH)4] + H3O+
  • ऑर्थोबोरिक अम्ल (H3BO3) को 370K से अधिक ताप पर गर्म करने पर मेटाबोरिक अम्ल (HBO2) प्राप्त होता है ओर अधिक ताप पर गर्म करने पर बोरिक ऑक्साइड प्राप्त होता है।
    H3BO3 \xrightarrow {∆} HBO2 \xrightarrow {∆} B2O3
  • बोरिक अम्ल को रक्त तप्त करने पर बोरॉन एनहाइड्राइट प्राप्त होता है।
    2H3BO3 \xrightarrow {रक्त तप्त} B2O3 + 3H2O

ऑर्थोबोरिक अम्ल के उपयोग

  1. ऑर्थोबोरिक अम्ल का उपयोग पूर्तिरोधी के रूप में किया जाता है।
  2. खाद्य पदार्थों के परीक्षण के रूप में।
  3. इनैमल मिट्टी के बर्तन के निर्माण में।
  4. कांच उद्योगों में कांच के निर्माण करने में।

आशा करते हैं कि ऑर्थोबोरिक अम्ल या बोरिक अम्ल के निर्माण की विधि, गुण और उपयोग से संबंधित यह आर्टिकल आप छात्रों के लिए काफी सहायक रहा होगा तो अपने विचार या कमी को हमें जरूर बताएं।
धन्यवाद


शेयर करें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *