सोडियम हाइड्रोक्साइड क्या है, बनाने की विधि, गुण, उपयोग, कास्टिक सोडा का रासायनिक नाम व सूत्र

सोडियम हाइड्रोक्साइड

सोडियम हाइड्रोक्साइड का रासायनिक सूत्र NaOH होता है। जिसे कास्टिक सोडा कहते हैं। यह सफेद क्रिस्टलीय ठोस होता है जो जल में शीघ्रता से विलेय होकर क्षारीय विलयन बनाता है। सोडियम हाइड्रोक्साइड (sodium hydroxide in Hindi) के बनाने की विधि, गुण और उपयोग को नीचे प्रदर्शित किया गया है।

सोडियम हाइड्रोक्साइड बनाने की विधि

1. कास्टनर कैलनर सेल विधि – औद्योगिक स्तर पर सोडियम हाइड्रोक्साइड का उत्पादन कास्टनर कैलनर सेल में सोडियम क्लोराइड NaCl के विद्युत अपघटन द्वारा किया जाता है।
इसमें मर्करी कैथोड तथा कार्बन (ग्रेफाइट) की छड़ एनोड का कार्य करती है। सेल में विद्युत धारा प्रवाहित करने पर सोडियम धातु मर्करी कैथोड पर विसर्जित होकर मर्करी के साथ सोडियम अमलगम (Na·Hg) बनाता है एवं एनोड पर क्लोरीन गैस मुक्त होती है।
कैथोड पर 2Na+ + 2e \xrightarrow {Hg} 2Na·Hg
एनोड पर Cl \longrightarrow ½Cl2 + e
सोडियम अमलगम जल से अभिक्रिया करके सोडियम हाइड्रोक्साइड एवं हाइड्रोजन गैस देता है।
2Na·Hg + 2H2O \longrightarrow \scriptsize \begin{array}{rcl} 2NaOH \\ सोडियम\,हाइड्रोक्साइड \end{array} + 2Hg + H2

Note – सोडियम हाइड्रोक्साइड को बनाने की अन्य विधियों ओर भी हैं। लेकिन हमने केवल यहां एक भी दिन का ही वर्णन किया है चूंकि यह एनसीआरटी बुक में दी गई है। और परीक्षाओं में भी आपसे एक ही विधि पूछी जाएगी।

पढ़ें… सोडियम क्लोराइड किसे कहते हैं, उपयोग, रासायनिक सूत्र, बनाने की विधि व गुण
पढ़ें… सोडियम के महत्वपूर्ण यौगिक एवं जैविक महत्व

सोडियम हाइड्रोक्साइड के गुण

  • सोडियम हाइड्रोक्साइड श्वेत क्रिस्टलीय ठोस पदार्थ है।
  • सोडियम हाइड्रोक्साइड (कास्टिक सोडा) का गलनांक 591K होता है।
  • सोडियम हाइड्रोक्साइड जल में शीघ्रता से विलेय होता है इसका जलीय विलयन क्षारीय होता है।
  • सोडियम हाइड्रोक्साइड दाहक पदार्थ है यह तो त्वचा पर फफोले डाल देता है।
  • सोडियम हाइड्रोक्साइड प्रबल क्षार है यह अम्लों के साथ क्रिया करके लवण बनाता है।
    2NaOH + CO2 \longrightarrow Na2CO3 + H2O
  • ठंडे तनु सोडियम हाइड्रोक्साइड विलयन के साथ क्लोरीन (हैलोजन) की क्रिया कराने पर सोडियम हाइपोक्लोराइट (NaOCl) और सोडियम क्लोराइड (NaCl) बनता है।
    2NaOH + Cl2 \longrightarrow NaOCl + NaCl + H2O
  • सल्फर को NaOH विलयन के साथ गर्म करने पर सोडियम थायो सल्फेट (Na2S2O3) और सोडियम सल्फाइड (Na2S) बनता है।
    4S + 6NaOH \longrightarrow Na2S2O3 + 2Na2S + 3H2O

सोडियम हाइड्रोक्साइड के उपयोग

  1. सोडियम हाइड्रोक्साइड का उपयोग प्रयोगशाला में कार्बन डाइऑक्साइड और अन्य अम्लीय गैसों को अवशोषित करने में होता है।
  2. तेल और वसा से साबुन और ग्लिसरॉल के निर्माण में।
  3. NaOH का उपयोग पेट्रोलियम की शुद्धिकरण में होता है।
  4. बॉक्साइट के शोधन में।
  5. कागज, रेशम तथा अन्य रसायनों के निर्माण में।
  6. फॉस्फीन और हाइड्रोजन गैस बनाने में।

शेयर करें…

StudyNagar

हेलो छात्रों, मेरा नाम अमन है। Physics, Chemistry और Mathematics मेरे पसंदीदा विषयों में से एक हैं। मुझे पढ़ना और पढ़ाना बहुत ज्यादा अच्छा लगता है। मैंने 2019 में इंटरमीडिएट की परीक्षा को उत्तीर्ण किया। और 2022 में इलेक्ट्रीकल ब्रांच से पॉलिटेक्निक को पूरा किया। इसलिए ही मैं studynagar.com वेबसाइट के माध्यम से आप सभी छात्रों तक अपने विचारों को आसान भाषा में सरलता से उपलब्ध कराने के लिए तैयार हूं। धन्यवाद

View all posts by StudyNagar →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *