उपसर्ग किसे कहते हैं, भेद, परिभाषा उदाहरण सहित, प्रकार | upsarg in Hindi

उपसर्ग

उपसर्ग दो शब्दों से मिलकर बना है उप + सर्ग
उप का अर्थ होता है पास या समीप तथा सर्ग का अर्थ होता है सृष्टि करना
अतः उपसर्ग का शाब्दिक अर्थ होता है। किसी शब्द के समीप आकर नए शब्द की सृष्टि करना। उपसर्ग किसे कहते हैं इसकी परिभाषा निम्न प्रकार है।

उपसर्ग की परिभाषा

वे शब्दांश जो किसी शब्द के पहले जुड़कर शब्द के अर्थ में विशेषता उत्पन्न कर देते हैं। उन्हें उपसर्ग (upsarg in Hindi) कहते हैं। उपसर्ग का प्रयोग स्वतंत्र रूप से नहीं होता है। यह किसी शब्द के पहले (पूर्व) में ही प्रयोग किए जाते हैं।
जैसे – संभव, संहार, संजय आदि में ‘सम’ उपसर्ग है।

उपसर्ग किसे कहते हैं
उपसर्ग किसे कहते हैं

उपसर्ग को और आसानी से समझे जैसे –
कानून का मतलब होता है। कानून में रहकर कार्य करना या कानून के अनुसार।
अब इस शब्द के आगे उत्सर्ग गैर लगा दें। तब यह गैर कानून हो जाएगा। जिसका अर्थ होता है कानून के विरुद्ध

पढ़ें… प्रत्यय किसे कहते हैं, परिभाषा, भेद, उदाहरण, प्रकार, कृत् और तद्धित प्रत्यय
पढ़ें…
संधि – परिभाषा, भेद, उदाहरण और प्रकार, संधि विच्छेद, sandhi in Hindi PDF

उपसर्ग के उदाहरण

हार शब्द का अर्थ होता है – पराजय
तथा इसके आगे ‘प्र’ उपसर्ग जोड़ने पर नया शब्द बनता है। – प्रहार
जिसका अर्थ होता है। ’मारना’
अर्थात् हार शब्द में ‘प्र’ उपसर्ग जोड़ने पर हार शब्द का अर्थ ही बदल गया है। उपसर्ग का अपना कोई अर्थ नहीं होता है। अन्य उदाहरण –
परा + धीन = पराधीन
अति + अंत = अत्यंत
स्व + तंत्र = स्वतंत्र

Note – संस्कृत उपसर्ग सदैव तत्सम शब्दों के साथ ही प्रयुक्त होते हैं। तथा हिंदी उपसर्ग हिंदी भाषा के शब्दों के साथ ही प्रयुक्त होते हैं।
उपसर्ग का किसी भी शब्द की भांति स्वतंत्र प्रयोग नहीं किया जाता है।

उपसर्ग के भेद

हिंदी भाषा में प्रयुक्त होने वाले उपसर्गों को मुख्यतः तीन भागों में विभाजित किया जा सकता है।
1. संस्कृत के उपसर्ग
2. हिंदी के उपसर्ग
3. आगत उपसर्ग (विदेशी भाषाओं से)

पढ़ें… समास किसे कहते हैं, परिभाषा उदाहरण सहित, भेद, समास विग्रह, samas in Hindi
पढ़ें…
तत्सम और तद्भव शब्द किसे कहते हैं | tadbhav tatsam in Hindi PDF

1. संस्कृत के उपसर्ग

संस्कृत के उपसर्गों की संख्या 22 है। इन्हें तत्सम उत्सर्ग भी कहते हैं।

क्रम संख्याउपसर्गअर्थनिर्मित शब्द
1अतिअधिकअत्याधिक, अत्याचार, अतिरिक्त, अत्यंत
2अधिऊपर, श्रेष्ठअधिकार, अधिकृत, अधिनायक, अध्यक्ष
3अनुपीछे, समानअनुरूप, अनुसार, अनुशासन, अनुमान
4अपबुराअपयश, अपराध, अपहरण, अपशब्द
5अभिपास, सामनेअभियान, अभिषेक, अभिनय, अभिमान
6अवहीन, नीचेअवगुण, अवनति, अवतार, अवमान
7तक, समेतआजन्म, आगमन, आकार, आकर्षण
8उत्ऊंचाउत्कर्ष, उत्तम, उत्पत्ति, उत्पन्न
9उद्ऊपरउद्भव, उद्गम
10उपनिकटउपदेश, उपहार, उपमंत्री, उपनाम
11दुर्बुरा, कठिनदुर्जन, दुर्गम, दुर्दशा, दुर्लभ
12दुस्बुरा, कठिनदुस्साहस, दुश्चरित, दुष्कर
13निनीचेनिषेध, निवारण, निवेदन, निवास
14निर्बिना, बाहरनिर्जन, निर्गुण, निर्देश
15निस्बिना, बाहरनिस्सार, निश्चित, निस्तार
16पराविपरीतपराजय, परामर्श, पराधीन, पराक्रम
17परिआस-पासपरिजन, परिमाण, परिचय, परिभाषा
18प्रअधिक, आगेप्रबल, प्रकृति, प्रचार, प्रभाव
19प्रतिउल्टाप्रतिकूल, प्रत्येक, प्रत्यक्ष, प्रतिदिन
20विविशेष, भिन्नवियोग, विलाप, विपक्ष, विदेश
21सम्पूर्ण, संयोगसंस्कार, संगम, संतुष्ट, संभव
22सुअच्छा, अधिकसुभम, सुधार, सुमार्ग, सुरक्षा

2. हिंदी के उपसर्ग

हिंदी के उपसर्ग मूलतः संस्कृत से ही विकसित हुए हैं। इनकी संख्या 13 है। इन्हें तद्भव उत्सर्ग भी कहते हैं।

क्रम संख्याउपसर्गअर्थनिर्मित शब्द
1अभाव, निषेधअटल, अछूता, अकाल, अशुभ
2अनअभाव, निषेधअनमोल, अनपढ़, अनदेखा, अनजान
3अधआधाअधमरा, अधपका, अधखिला
4कुबुराकुमाता, कुमार्ग, कुचाल, कुपात्र
5बुराकपूत, कचोट
6दुकम, बुरादुबला, दुलारा, दुकाल, दुधारू
7निकमीनिडर, निहत्था, निकम्मा
8औ/अवहीन, नहींऔसर, औगुन, औसान
9भरपूराभरपेट, भरपूर, भरमार
10उनएक कमउनतीस, उनचालीस, उनसठ, उनहत्तर
11परबाद कापरलोक, परोपकार, परहित
12बिनबिना, निषेधबिनपाए, बिनबादल, बिनब्याहा
13सुअच्छासुजल, सुपुत्र, सुजान सुकर्म

3. आगत उपसर्ग

हिंदी में विदेशी भाषाओं से आए उपसर्गों को आगत उपसर्ग कहते हैं। उर्दू (अरबी-फारसी) तथा अंग्रेजी भाषा से आए हैं। जो निम्न प्रकार से हैं।

उर्दू (अरबी-फारसी) के उपसर्ग

क्रम संख्याउपसर्गअर्थनिर्मित उदाहरण
1कमथोड़ाकमज़ोर, कमउम्र, कमबख़्त
2खुशअच्छाखुशमिजाज, खुशकिस्मत, खुशख़बरी
3ग़ैरभिन्न, नहींग़ैरहाजिर, ग़ैरकानूनी, ग़ैरमुल्क
4दरमें, भीतरदरअसल, दरहक़ीक़त, दरमियान
5नाअभावनापसंद, नालायक़, नाराज़, नासमझ
6अनुसार, मेंबनाम, बदौलत बग़ैर
7बासाथबाअदब, बाइज़्ज़त, बाक़ायदा
8बदबुरा, अशुभबदकिस्मत, बदमाश, बदनाम, बदतर
9बरऊपरबरख़ास्त, बरदाश्त
10बेबिनाबेकार, बेहोश, बेकाबू, बेचारा
11बिलसाथबिल्कुल, बिलवजह
12बिलाबिनाबिलावजह, बिलाशक
13लाअभाव, निषेधलापरवाह, लाजवाब, लाइलाज
14सरमुख्य, श्रेष्ठसरदार, सरताज, सरकार, सरनाम
15हमसाथ, समानहमदम, हमशक्ल, हमदर्द, हमराह
16हरप्रत्येकहरएक, हरबार, हरदिन, हरवक्त
17अलनिश्चितअलबत्ता, अलमस्त
18ऐनठीक, पूराऐनमौका, ऐनवक्त
19फ़िल्में, प्रतिफ़िलहाल, फ़ीआदमी

उर्दू भाषा के उपसर्ग

क्रम संख्याउपसर्गअर्थनिर्मित उदाहरण
1सबनीचे, अधीनसब-जज, सब-इंस्पेक्टर, सब-कमेटी
2डिप्टीसहायकडिप्टी-कलेक्टर, डिप्टी-मिनिस्टर
3वाइससहायकवायसराय, वाइस-प्रेसिडेंट
4जनरलप्रधानजनरल मैनेजर, जनरल सेक्रेटरी
5चीफप्रमुखचीफ-मिनिस्टर, चीफ-इंजीनियर
6हेडमुख्यहेडमास्टर, हेडक्लर्क
7डबलदुगुनाडबल बेड
8फुलपूराफुलशर्ट, फुलटाइम, फुलप्रूफ
9हाफआधाहाफशर्ट, हाफपेंट

Note – हिंदी के कुछ अन्य उपसर्ग हैं। जो 10वीं कक्षा और इससे नीचे ज्यादा पूछे जाते हैं। जैसे –

1. सह – (साथ) → सहपाठी, सहयोगी, सहमति, सहकारी
2. अधि – (ऊपर) → अधिकार, अधिनायक, अधिभार
3. अनु – (पीछे) → अनुभव, अनुकूलन, अनुभाव
4. अप – (बुरा) → अपहरण, अपशब्द, अपकार
5. अभि – (पूर्ण) → अभिमान, अभिशाप, अभिधारणा
6. उप – (समीप) → उपनाम, उपमंत्री, उपहार
7. परि – (चारोओर) → परिवार, परिजन

Note – यह नोट्स सभी class और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बनाया गया है। Class 10 और इससे नीचे की कक्षा के छात्र अपने Board Syllabus से मिलाकर ही उन्हें उपसर्गों को याद करें जो आपके कोर्स में दिए गए हैं। प्रतियोगी परीक्षार्थी सभी को अच्छे से पढ़ें।


शेयर करें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *