विद्युत धारा के प्रश्न 12th physics chapter 3 objective questions and answers in हिंदी
- प्रतिरोध का विमीय सूत्र होता है?
(a) [ML2T3A-2]
(b) [ML2T-3A-2] ✓
(c) [ML-2T3A2]
(d) [ML-2T-3A2]
हल- ओम के नियम से V = iR ⇒ R = \large \frac{V}{i}
प्रतिरोध R का मात्रक वोल्ट/एम्पीयर अथवा ओम (Ω) होता है। तब
प्रतिरोध R की विमा = \large \frac{V\,की\,विमा}{i\,की\,विमा}
प्रतिरोध R की विमा = \large \frac{[ML^2T^{-3}A^{-1}]}{[A]}
प्रतिरोध R की विमा = [ML2T-3A-2] Ans.
- किसी चालक में 3.2 एम्पीयर की धारा प्रवाहित हो रही है प्रति सेकेंड प्रवाहित इलेक्ट्रॉनों की संख्या होगी?
(a) 2 × 1019 ✓
(b) 3 × 1020
(c) 5.2 × 1019
(d) 9 × 1020
हल- चूंकि हम जानते हैं। कि 1 एम्पीयर धारा पर प्रति सेकेंड 6.25 × 1018 इलेक्ट्रॉन प्रवाहित होते हैं।
तो 1 एम्पीयर पर प्रभावित इलेक्ट्रॉनों की संख्या = 6.25 × 1018
अब प्रशनानुसार
3.2 एम्पीयर पर प्रभावित इलेक्ट्रॉनों की संख्या = 3.2 × 6.25 × 1018
3.2 एम्पीयर पर प्रभावित इलेक्ट्रॉनों की संख्या = 20.00 × 1018
3.2 एम्पीयर पर प्रभावित इलेक्ट्रॉनों की संख्या = 2 × 1019 Ans.
- प्रतिरोध एवं विशिष्ट प्रतिरोध (प्रतिरोधकता) के बीच सम्बन्ध होता है?
(a) R = \large \frac{ρA}{l}
(b) ρ = \large \frac{Rl}{A}
(c) ρ = \large \frac{RA}{l} ✓
(d) R = ρlA
हल- प्रतिरोध = R, विशिष्ट प्रतिरोध = ρ, क्षेत्रफल = A, लम्बाई = l
सम्बन्ध ρ = \large \frac{RA}{l}
- किसी चालक तार का क्षेत्रफल बढ़ाने पर उसका विशिष्ट प्रतिरोध (प्रतिरोधकता) में परिवर्तन होता है?
(a) बढ़ता है ✓
(b) घटता है
(c) नियत रहता है
(d) शून्य
हल- प्रतिरोधकता के सूत्र से
ρ = \large \frac{RA}{l}
सूत्र से स्पष्ट है। कि चालक तार का क्षेत्रफल बढ़ाने पर विशिष्ट प्रतिरोध बढ़ता है। एवं लंबाई बढ़ाने पर विशिष्ट प्रतिरोध घटता है।
पढ़ें… 12वीं भौतिकी नोट्स | class 12 physics notes in hindi pdf
- 15 मीटर लम्बे एवं 6.0 × 10-7 मीटर परिच्छेद क्षेत्रफल वाले तार में नगण्य धारा प्रवाहित करने पर तार का प्रतिरोध 5 Ω मापा गया प्रयोगिता ताप पर तार के पदार्थ की प्रतिरोधकता ज्ञात कीजिए?
(a) 2.0 × 10-9 Ω-m
(b) 3.0 × 10-7 Ω-m
(c) 3.0 × 10-9 Ω-m
(d) 2.0 × 10-7 Ω-m ✓
हल-
दिया है- लंबाई l = 15 m
क्षेत्रफल A = 6.0×10-7 m2
प्रतिरोध R = 5.0 Ω
प्रतिरोधकता ρ = ?
सूत्र ρ = \large \frac{RA}{l}
ρ = \large \frac{5 × 6.0× 10^-7}{15}
ρ = 2.0×10-7 Ω-m Ans.
इसे भी पढ़े….गतिमान आवेश और चुंबकत्व chapter 4 के प्रश्न
- विद्युत शक्ति(P), विद्युत धारा(i) तथा विभवांतर(V) में संबंध है?
(a) P = V/ i
(b) P = Vi ✓
(c) i = PV
(d) i = PV2
हल- किसी विद्युत परिपथ में ऊर्जा के क्षय होने की दर को विद्युत शक्ति कहते हैं।
विद्युत शक्ति P = \large \frac{W}{t}
विद्युत शक्ति P = \large \frac{Vit}{t}
विद्युत शक्ति P = Vi Ans.
इसका मात्रक जूल/सेकेंड या वाट होता है।
- एक किलोवाट घण्टा में कितनी जूल ऊर्जा होती है?
(a) 3.6 × 107 जूल
(b) 4.6 × 107 जूल
(c) 3.6 × 106 जूल ✓
(d) 4.6 × 106 जूल
हल- हम जानते हैं कि
1 किलोवाट = 1000 वाट
तो 1 किलोवाट घण्टा = 1000 वाट × 3600 सेकेंड
1 किलोवाट घण्टा = 3.6 × 106 वाट-सेकेंड
1 किलोवाट घण्टा = 3.6 × 106 जूल = 3.6 × 106 वाट-सेकेंड
- विद्युत वाहक बल की इकाई होती है?
(a) वोल्ट ✓
(b) वाट
(c) न्यूटन
(d) जूल
हल- विद्युत वाहक बल विद्युत विभव के ही समान होता है इसलिए इसका मात्रक भी वोल्ट होता है। जो कि विभव का मात्रक भी है।
- विद्युत अपघटन की सुंदरता बढ़ाने पर विद्युत सेल के आंतरिक प्रतिरोध में परिवर्तन होता है?
(a) बढ़ता है ✓
(b) घटता है
(c) नियत रहता है
(d) शून्य
हल- विद्युत सेल के घोल में विद्युत अपघट्य़ की सांद्रता मिलाने पर सेल का आंतरिक प्रतिरोध बढ़ता है।
- किरचाॅफ का दूसरा नियम किस संरक्षण पर आधारित है?
(a) आवेश के
(b) संवेग के
(c) ऊर्जा के ✓
(d) इनमें से कोई नहीं
हल- किरचाॅफ का दूसरा नियम ऊर्जा के संरक्षण पर आधारित है तथा पहला नियम आवेश के संरक्षण पर आधारित है।