विद्युत धारा के प्रश्न 12th physics chapter 3 objective questions and answers in हिंदी
- प्रतिरोध का विमीय सूत्र होता है?
(a) [ML2T3A-2]
(b) [ML2T-3A-2] ✓
(c) [ML-2T3A2]
(d) [ML-2T-3A2]
हल- ओम के नियम से V = iR ⇒ R = \large \frac{V}{i}
प्रतिरोध R का मात्रक वोल्ट/एम्पीयर अथवा ओम (Ω) होता है। तब
प्रतिरोध R की विमा = \large \frac{V\,की\,विमा}{i\,की\,विमा}
प्रतिरोध R की विमा = \large \frac{[ML^2T^{-3}A^{-1}]}{[A]}
प्रतिरोध R की विमा = [ML2T-3A-2] Ans.
- किसी चालक में 3.2 एम्पीयर की धारा प्रवाहित हो रही है प्रति सेकेंड प्रवाहित इलेक्ट्रॉनों की संख्या होगी?
(a) 2 × 1019 ✓
(b) 3 × 1020
(c) 5.2 × 1019
(d) 9 × 1020
हल- चूंकि हम जानते हैं। कि 1 एम्पीयर धारा पर प्रति सेकेंड 6.25 × 1018 इलेक्ट्रॉन प्रवाहित होते हैं।
तो 1 एम्पीयर पर प्रभावित इलेक्ट्रॉनों की संख्या = 6.25 × 1018
अब प्रशनानुसार
3.2 एम्पीयर पर प्रभावित इलेक्ट्रॉनों की संख्या = 3.2 × 6.25 × 1018
3.2 एम्पीयर पर प्रभावित इलेक्ट्रॉनों की संख्या = 20.00 × 1018
3.2 एम्पीयर पर प्रभावित इलेक्ट्रॉनों की संख्या = 2 × 1019 Ans.
- प्रतिरोध एवं विशिष्ट प्रतिरोध (प्रतिरोधकता) के बीच सम्बन्ध होता है?
(a) R = \large \frac{ρA}{l}
(b) ρ = \large \frac{Rl}{A}
(c) ρ = \large \frac{RA}{l} ✓
(d) R = ρlA
हल- प्रतिरोध = R, विशिष्ट प्रतिरोध = ρ, क्षेत्रफल = A, लम्बाई = l
सम्बन्ध ρ = \large \frac{RA}{l}
- किसी चालक तार का क्षेत्रफल बढ़ाने पर उसका विशिष्ट प्रतिरोध (प्रतिरोधकता) में परिवर्तन होता है?
(a) बढ़ता है ✓
(b) घटता है
(c) नियत रहता है
(d) शून्य
हल- प्रतिरोधकता के सूत्र से
ρ = \large \frac{RA}{l}
सूत्र से स्पष्ट है। कि चालक तार का क्षेत्रफल बढ़ाने पर विशिष्ट प्रतिरोध बढ़ता है। एवं लंबाई बढ़ाने पर विशिष्ट प्रतिरोध घटता है।
पढ़ें… 12वीं भौतिकी नोट्स | class 12 physics notes in hindi pdf
- 15 मीटर लम्बे एवं 6.0 × 10-7 मीटर परिच्छेद क्षेत्रफल वाले तार में नगण्य धारा प्रवाहित करने पर तार का प्रतिरोध 5 Ω मापा गया प्रयोगिता ताप पर तार के पदार्थ की प्रतिरोधकता ज्ञात कीजिए?
(a) 2.0 × 10-9 Ω-m
(b) 3.0 × 10-7 Ω-m
(c) 3.0 × 10-9 Ω-m
(d) 2.0 × 10-7 Ω-m ✓
हल-
दिया है- लंबाई l = 15 m
क्षेत्रफल A = 6.0×10-7 m2
प्रतिरोध R = 5.0 Ω
प्रतिरोधकता ρ = ?
सूत्र ρ = \large \frac{RA}{l}
ρ = \large \frac{5 × 6.0× 10^-7}{15}
ρ = 2.0×10-7 Ω-m Ans.
इसे भी पढ़े….गतिमान आवेश और चुंबकत्व chapter 4 के प्रश्न
- विद्युत शक्ति(P), विद्युत धारा(i) तथा विभवांतर(V) में संबंध है?
(a) P = V/ i
(b) P = Vi ✓
(c) i = PV
(d) i = PV2
हल- किसी विद्युत परिपथ में ऊर्जा के क्षय होने की दर को विद्युत शक्ति कहते हैं।
विद्युत शक्ति P = \large \frac{W}{t}
विद्युत शक्ति P = \large \frac{Vit}{t}
विद्युत शक्ति P = Vi Ans.
इसका मात्रक जूल/सेकेंड या वाट होता है।
- एक किलोवाट घण्टा में कितनी जूल ऊर्जा होती है?
(a) 3.6 × 107 जूल
(b) 4.6 × 107 जूल
(c) 3.6 × 106 जूल ✓
(d) 4.6 × 106 जूल
हल- हम जानते हैं कि
1 किलोवाट = 1000 वाट
तो 1 किलोवाट घण्टा = 1000 वाट × 3600 सेकेंड
1 किलोवाट घण्टा = 3.6 × 106 वाट-सेकेंड
1 किलोवाट घण्टा = 3.6 × 106 जूल = 3.6 × 106 वाट-सेकेंड
- विद्युत वाहक बल की इकाई होती है?
(a) वोल्ट ✓
(b) वाट
(c) न्यूटन
(d) जूल
हल- विद्युत वाहक बल विद्युत विभव के ही समान होता है इसलिए इसका मात्रक भी वोल्ट होता है। जो कि विभव का मात्रक भी है।
- विद्युत अपघटन की सुंदरता बढ़ाने पर विद्युत सेल के आंतरिक प्रतिरोध में परिवर्तन होता है?
(a) बढ़ता है ✓
(b) घटता है
(c) नियत रहता है
(d) शून्य
हल- विद्युत सेल के घोल में विद्युत अपघट्य़ की सांद्रता मिलाने पर सेल का आंतरिक प्रतिरोध बढ़ता है।
- किरचाॅफ का दूसरा नियम किस संरक्षण पर आधारित है?
(a) आवेश के
(b) संवेग के
(c) ऊर्जा के ✓
(d) इनमें से कोई नहीं
हल- किरचाॅफ का दूसरा नियम ऊर्जा के संरक्षण पर आधारित है तथा पहला नियम आवेश के संरक्षण पर आधारित है।
Hii Sir
Hello Sir
Mai padhta chahta hu
Pure clebas ka objective Karte hai Kya
all chapter objective with pdf
https://studynagar.com/12th-class-physics-objective-questions-and-answers-in-hindi-pdf-download-2021/
exquisite webpage loved this liking 😍
i like this sir
Can i get all subject of objective question link.
Hi
Nice sir