गतिमान आवेश और चुंबकत्व 12th physics chapter 4 objective questions and answers in हिंदी
- चुंबकीय क्षेत्र अथवा चुंबकीय क्षेत्र की तीव्रता का मात्रक है?
(a) बेवर/मीटर
(b) बेवर
(c) बेवर/मीटर2 ✓
(d) बेवर-मीटर
हल- सूत्र ΦB = BA
जहां ΦB = चुंबकीय फ्लक्स
B = चुंबकीय क्षेत्र की तीव्रता
A = क्षेत्रफल
हम जानते हैं कि ΦB का मात्रक बेवर होता है।
इसलिए B = \large \frac{Φ_B}{A}
B = \large \frac{बेवर}{मीटर^2}
B = बेवर/मीटर2 Ans.
- (Ԑ0µ0)-1/2 का मान होता है?
(a) 3 × 1010 सेमी/सेकंड ✓
(b) 3 × 108 सेमी/सेकंड
(c) 3 × 109 सेमी/सेकंड
(d) 3 × 1011 सेमी/सेकंड
हल- हम जानते हैं कि
\large \frac{1}{Ԑ_0\,µ_0} = C2
C = \sqrt{Ԑ_0\,µ_0}
तो स्पष्ट है कि (1/Ԑ0µ0)-1/2 का मान C प्रकाश की चाल के बराबर है अतः प्रकाश की चाल का मान 3 × 108 मीटर/सेकेंड होता है।
तो 3 × 108 मीटर/सेकेंड ⇒ 3 × 108 × 100 सेमी/सेकेंड
अतः (Ԑ0µ0)-1/2 का मान 3 × 1010 सेमी/सेकेंड Ans.
- एक गतिमान आवेश द्वारा उत्पन्न किया जा सकता है?
(a) केवल विद्युत क्षेत्र में
(b) केवल चुंबकीय क्षेत्र में
(c) (a) और (b) दोनों में ✓
(d) इनमें से कोई नहीं
हल- एक स्थिर आवेश के द्वारा केवल विद्युत क्षेत्र उत्पन्न किया जा सकता है। एवं एक गतिमान आवेश विद्युत तथा चुंबकीय दोनों क्षेत्रों को उत्पन्न करता है। अतः विकल्प (c) सही है।
- विद्युत क्षेत्र तथा चुंबकीय क्षेत्र में संबंध होता है?
(a) B = Ev
(b) E = \large \frac{B}{v^2}
(c) E = Ev2
(d) v = \large \frac{E}{B} ✓
हल- विद्युत क्षेत्र में लगने वाला बल F = qE
चुंबकीय क्षेत्र में लगने वाला बल F = qBv
तुलना करने पर
qE = qBv ⇒ E = Bv
v = E/B Ans.
पढ़ें… 12वीं भौतिकी नोट्स | class 12 physics notes in hindi pdf
- चुम्बक शीलता µ0 का मात्रक होता है?
(a) न्यूटन-मीटर/एम्पीयर
(b) न्यूटन/एम्पीयर2 ✓
(c) न्यूटन/मीटर-एम्पीयर2
(d) न्यूटन/एम्पीयर
हल- चुम्बक शीलता का मात्रक न्यूटन/एम्पीयर2 होता है। एवं µ0 का मान 4π × 10-7 N/A2 होता है। तथा इसका विमीय सूत्र [MLT-2A-2] है।
इसे भी पढ़े.... चुंबकत्व एवं द्रव्य chapter 5 के प्रश्न
- एम्पीयर के परिपथ नियम का सही रूप है?
(a) \oint \overrightarrow{B}•\overrightarrow{dl} = µ0i ✓
(b) \oint \overrightarrow{B}•\overrightarrow{dA} = µ0i
(c) \oint \overrightarrow{B}•\overrightarrow{dl} = µ0i
(d) \oint \overrightarrow{B}•\overrightarrow{dA} = µ0i
हल- किसी बंद पृष्ठ की सीमा के अनुदेश चुंबकीय क्षेत्र B का रेखीय समाकलन पथ द्वारा घिरी कुल धारा i का µ0 गुना होता है।
अर्थात् \oint \overrightarrow{B}•\overrightarrow{dl} = µ0i Ans.
- एक सीधे लंबे तार से 2.0 सेमी दूरी पर चुंबकीय क्षेत्र की तीव्रता 10-6 टेस्ला है। तार में विद्युत धारा का मान ज्ञात कीजिए?
(a) 1.0 एम्पीयर
(b) 1.5 एम्पीयर
(c) 0.1 एम्पीयर ✓
(d) 0.15 एम्पीयर
हल- दिया है-
r = 2.0 c-m ⇒ 0.02 m
B = 10-6 टेस्ला , I = ?
सूत्र B = \large \frac{µ_0i}{2πr}
हम जानते हैं µ0 = 4π × 10-7 N/A2
अब B = \large \frac{µ_0i}{2πr}
10-6 = \large \frac{4π×10^-7×i}{2π×0.02}
i = \large \frac{0.02×10^-6}{2×10^-7}
i = 0.1 एम्पीयर Ans.
- धारावाही टोराइट परिनालिका के कारण चुंबकीय क्षेत्र का सूत्र है?
(a) B = 2πrµ0
(b) B = µ0ni ✓
(c) B = µ0nia
(d) B = 2πrµ0a
हल- टोराइड की क्रोड के भीतर चुंबकीय क्षेत्र B = µ0ni होता है।
जहां n = \large \frac{N}{2πr} होता है।
- धारामापी को अमीटर में बदलने के लिए धारामापी की कुंडली के किस क्रम में लघु प्रतिरोध लगा देते हैं?
(a) समांतर क्रम में ✓
(b) श्रेणी क्रम में
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
- Ԑ0µ0 का विमीय सूत्र है?
(a) [MLT-2]
(b) [LT-3]
(c) [L-2T2] ✓
(d) [L-3T2]
हल- हम जानते हैं कि
प्रकाश की चाल C = \sqrt{Ԑ_0\,µ_0}
Ԑ0µ0 = 1/C2
Ԑ0µ0 की विमा = \large \frac{1}{C^2\:की\:विमा}
Ԑ0µ0 की विमा = \large \frac{1}{[LT^-1]^2}
Ԑ0µ0 की विमा = \large \frac{1}{[L^2T^-2]}
Ԑ0µ0 की विमा = [L-2T2] Ans.
Nice
Very very important objective sir 😘