वर्णों अथवा मात्राओं की नियमित संख्या, यति और वर्णों के क्रम आदि के नियम से नियमित वाक्यावली को छंद कहते हैं। दोहा छंद मात्रिक छंद का एक प्रकार है।
दोहा छंद की परिभाषा और उदाहरण का विस्तार से अध्ययन करते हैं।
दोहा छंद
दोहा अर्द्धसम मात्रिक छंद है। इसमें चार चरण होते हैं। इसके पहले और तीसरे चरण अर्थात् विषम चरणों में 13-13 मात्राएं होती हैं। एवं दूसरे और चौथे चरण अर्थात् सम चरणों में 11-11 मात्राएं होती हैं। दूसरे और चौथे चरण के अंत में गुरु लघु होना चाहिए।
यह दोहा छंद की परिभाषा (Doha chhand ki paribhasha) सबसे आसान शब्दों में व्यक्त की गई है।
दोहे के पहले और दूसरे चरण को मिलाकर एक पंक्ति में लिखा जाता है। तथा दूसरे और चौथे चरण को मिलाकर दूसरी पंक्ति में लिखा जाता है। इन्हें दोहे के दल कहते हैं। जिनकी संख्या दो होती है।
तब दोहे को इस प्रकार भी परिभाषित किया जा सकता है। कि दोहे में दो दल होते हैं। और प्रत्येक दल में 24 मात्राएं होती हैं। 13 और 11 मात्राओं पर यति होती है।
दोहा छंद के उदाहरण
- ऽ ऽ ।। ऽ ऽ ।ऽ ऽ ऽ ऽ।। ऽ । 13+11 = 24 मात्राएं
- मेरी भव बाधा हरौ, राधा नागरि सोइ।
ऽ । । ऽ ऽ ऽ ।ऽ ऽ । । । । ।। ऽ । 13+11 = 24 मात्राएं
जा तन की झाँई परे, स्याम हरित दुति होइ॥
इस उदाहरण में चार चरण हैं तथा सम चरणों में 11-11 और विषम चरणों में 13-13 मात्राएं हैं। एवं चरण के अंत में यति है। अतः यह दोहा छंद है।
- । । । । ऽ ऽ ऽ । ऽ । । ऽ ऽ । । ऽ । = 13+11 = 24 मात्राएं
- रहिमन पानी राखिए, बिन पानी सब सून।
ऽ ऽ । ऽ । ऽ । ऽ ऽ ऽ ऽ । । ऽ । = 13+11 = 24 मात्राएं
पानी गये न ऊबरै, मोती मानुस चून।।
इसमें चार चरण हैं पहले और तीसरे चरण में 13-13 और दूसरे और चौथे चरण में 11-11 मात्राएं हैं। अतः यह दोहा छंद का उदाहरण है।
- ऽ । ऽ । । । ऽ। । । ऽ । ऽ।ऽ ऽ । = 13+11 = 24 मात्राएं
- राम नाम मणि दीप धरु, जीह – देहरी द्वार।
तुलसी भीतर बाहिरहु, जो चाहसि उजियार॥
- । । । ऽ । । । ऽ । ऽ ऽ । ऽ । ।। ऽ । = 13+11 = 24 मात्राएं
- लसत मंजु मुनि मंडली, मध्य सीय रघुचंदु।
ग्यान सभां जनु तनु धरें, भगति सच्चिदानन्दु॥
Study Nagar द्वारा यहां पर दोहा छंद के उदाहरण मात्रा सहित दिए गए हैं। ताकि आप सभी छात्र छात्राओं को इनको समझने में आसानी हो, यहां पर जितने भी उदाहरण दिए गए हैं। आप अपनी इच्छा से जो अच्छा लगे उसे याद कर सकते हैं। एवं अपने सुझावों को कमेंट के माध्यम से हमें बताएं।
दोहा छंद संबंधित प्रश्न उत्तर
Q.1 दोहा छंद के सम चरणों में कितनी मात्राएं होती हैं?
Ans. दोहा छंद के सम चरणों में 11-11 मात्राएं होती हैं।
Q.2 दोहा छंद की परिभाषा दीजिए?
Ans. दोहा अर्द्धसम मात्रिक छंद है। इसमें चार चरण होते हैं। इसके पहले और तीसरे चरण में 13-13 मात्राएं होती हैं। एवं दूसरे और चौथे चरण में 11-11 मात्राएं होती हैं।
Q.3 दोहा का उदाहरण क्या होगा?
Ans. रहिमन पानी राखिए, बिन पानी सब सून।
पानी गये न ऊबरै, मोती मानुस चून॥