वर्णों अथवा मात्राओं की नियमित संख्या, यति और वर्णों के क्रम आदि के नियम से नियमित वाक्यावली को छंद कहते हैं। छंदों में बंधकर भाव स्थायी और स्मरणीय हो जाते हैं।
रोला छंद की परिभाषा और उदाहरण मात्रा सहित दीजिए। आइये इसके बारे में अध्ययन करते हैं।
रोला छंद
रोला सममात्रिक छंद है। इसमें चार चरण होते हैं। इसके प्रत्येक चरण में 24 मात्राएं होती हैं। तथा इसमें 11 और 13 मात्राओं पर यति होती है।
रोला छंद की परिभाषा (rola chhand ki paribhasha) भी बहुत आसान है। इसके महत्वपूर्ण उदाहरण दिए गए हैं। किसी एक को अच्छे से याद कर लें। रोला छंद के चारों चरणों की ग्यारहवीं मात्रा लघु रहने पर इसे काव्यछन्द भी कहते हैं।
रोला छंद के उदाहरण
- ऽ ऽ ऽ ऽ । ऽ । ऽ ऽ ऽ । । ऽ ऽ = 24 मात्राएं
- जीती जाती हुई, जिन्होंने भारत बाजी।
। । । । ऽ । । ऽ । । ऽ ऽ । । । । ऽ ऽ = 24 मात्राएं
निज बल से बल मेट, विधर्मी मुगल कुराजी॥
। । ऽ ऽ ऽ । । । । ऽ ऽ ऽ । । ऽ ऽ = 24 मात्राएं
जिनके आगे ठहर, सके जंगी न जहाजी।
ऽ ऽ । ऽ । ऽ । ऽ । । । ऽ । । ऽ ऽ = 24 मात्राएं
हैं ये वही प्रसिद्ध, छत्रपति भूप शिवाजी॥
इसके प्रत्येक चरण में 24 मात्राएं हैं। तथा 11 और 13 मात्राओं पर यति है। अतः यह रोला छंद का उदाहरण है।
- । । ऽ । । ऽ ऽ । ऽ । । । । । । । ऽ । । = 24 मात्राएं
- कोड पापिह पंचत्व प्राप्त सुनि जमगन धावत।
। । । । ऽ । । ऽ। ।।। ऽ ऽ । । ऽ । । = 24 मात्राएं
बनि बनि बावन वीर बढ़त चौचंद मचावत।
ऽ । । ऽ ऽ ऽ । । । । ऽ ऽ । । ऽ । । = 24 मात्राएं
पै तकि ताकी लोथ त्रिपथगा के तट लावत।
ऽ ऽ ऽ । । ऽ । ऽ । ऽ । । । । ऽ । । = 24 मात्राएं
नौ द्वै, ग्यारह होत तीन पाँचहिं बिसरावत॥
इस उदाहरण के प्रत्येक चरण में 24 मात्राएं हैं। एवं 11-13 मात्राओं पर यति का प्रयोग है अतः यह रोला छंद है।
- ऽ ऽ । । । । ऽ । । । । ।। ।। ऽ । । ऽ = 24 मात्राएं
- नीलाम्बर परिधान, हरित पट पर सुन्दर है।
सूर्य-चन्द्र युग-मुकुट, मेखला रत्नाकर है॥
नदियाँ प्रेम-प्रवाह, फूल तारा मंडल है।
बंदीजन खगवृन्द, शेष फन सिंहासन है॥
रोला छंद क्या है इसकी परिभाषा और उदाहरण मात्रा सहित व्यक्त किया गया है। आशा कि जाती है आपके लिए यह महत्वपूर्ण एवं सहायक सिद्ध हुआ होगा। अगर आपका कोई प्रश्न यह सुझाव है तो हमें जरूर बताएं।
रोला छंद संबंधित प्रश्न उत्तर
Q.1 रोला छन्द में कुल कितने चरण होते हैं?
Ans. रोला छंद में चार चरण होते हैं। प्रत्येक चरण में 24 मात्राएं होती हैं।
Q.2 रोला का उदाहरण क्या होता है?
Ans. जीती जाती हुई, जिन्होंने भारत बाजी।
निज बल से बल मेट, विधर्मी मुगल कुराजी॥
जिनके आगे ठहर, सके जंगी न जहाजी।
हैं ये वही प्रसिद्ध छत्रपति भूप शिवाजी॥
Q.3 रोला छंद किसे कहते हैं परिभाषित कीजिए?
Ans. रोला सममात्रिक छंद है। इसमें चार चरण होते हैं। इसके प्रत्येक चरण में 24 मात्राएं होती हैं। तथा इसमें 11 और 13 मात्राओं पर यति होती है।