तरल, द्रव के यांत्रिक गुण नोट्स | Physics class 11 chapter 10 notes in Hindi

‘ तरल अथवा द्रव के यांत्रिक गुण ‘ यह कक्षा 11 की भौतिकी का पाठ 10 है।

इस अध्याय के अंतर्गत कई महत्वपूर्ण नियम, प्रमेय, सिद्धांत, अनुप्रयोग तथा परिभाषाएं हैं। जिससे संबंधित प्रश्न परीक्षाओं में जरूर आती हैं इसलिए आप students इस अध्याय को ध्यान से पूरा पढ़ें।

तरल के यांत्रिक गुण नोट्स, physics class 11 chapter 10 notes in hindi

तरल पदार्थ

वे पदार्थ जिनकी कोई निश्चित आकृति नहीं होती है। यह पदार्थ अपनी आकृति परिवर्तन का विरोध नहीं करते हैं इन पदार्थों को जिस बर्तन में रखा जाता है यह उसी का रुप ले लेते हैं। इस प्रकार के पदार्थों को तरल पदार्थ कहते हैं। द्रव और गैस दोनों ही तरल पदार्थ हैं।

द्रव के यांत्रिक गुण नोट्स

  • द्रव और गैस दोनों ही तरल पदार्थ हैं।
  • द्रव के श्यानता गुणांक का मात्रक किग्रा/मीटर-सेकंड होता है।
  • द्रव दाब, गहराई, घनत्व तथा गुरुत्वीय त्वरण तीनों पर निर्भर करता है।
  • बरनौली की प्रमेय संरक्षण के सिद्धांत पर आधारित है।
  • 1 वायुमंडलीय दाब में 1.013 × 105 पास्कल होते हैं जबकि 1 पास्कल में 1 न्यूटन/मीटर5 होते हैं।
  • पृष्ठ तनाव का विमीय सूत्र [MT-2] होता है।
  • लोहे की सुई पानी की सतह पर पृष्ठ तनाव के कारण तैर सकती है।

पढ़ें… 11वीं भौतिक नोट्स | 11th class physics notes in Hindi

अविरतता का सिद्धांत

इसके अनुसार यदि कोई असंपीड्य अश्यान द्रव किसी असमान अनुप्रस्थ काट वाली नली में धारा रेखीय प्रवाह में बह रहा है तो नली के प्रत्येक स्थान पर द्रव के वेग एवं अनुप्रस्थ काट के क्षेत्रफल का गुणनफल नियत रहता है इसे ही अविरतता का सिद्धांत कहते हैं।
अतः \footnotesize \boxed { A × v = नियतांक }

Physics class 11 chapter 10 notes in Hindi

इस अध्याय को अनेकों छोटे-छोटे अध्याय में बनाया गया है जिन सबके लिंक नीचे दिए गए हैं आप जिस अध्याय को पढ़ना चाहते हैं उस अध्याय पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं।
पढ़े…

  1. दाब किसे कहते हैं तरल दाब क्या है, स्तंभ के कारण, नियम, सूत्र, उदाहरण, स्थैतिक और वायुमंडलीय
  2. पास्कल का नियम क्या है इसे लिखकर सिद्ध कीजिए | Pascal’s law in Hindi
  3. पास्कल के नियम के अनुप्रयोग, उदाहरण, हाइड्रोलिक लिफ्ट, ब्रेक, द्रवचालित
  4. बरनौली की प्रमेय लिखिए तथा सिद्ध कीजिए, नियम स्पष्ट करें, समीकरण, उपयोग, परिभाषा
  5. बरनौली की प्रमेय के अनुप्रयोग, वेंच्यूरी मीटर, हवाई जहाज में, मैगनस प्रभाव, उदाहरण
  6. टाॅरिसेली प्रमेय | द्रव का बहि:स्त्राव वेग का नियम | torricelli theorem in Hindi
  7. श्यानता किसे कहते हैं, श्यानता गुणांक को समझाइए, विमीय सूत्र, SI मात्रक, प्रकार
  8. स्टोक्स का नियम तथा उपयोग, स्टॉक प्रमेय की चार शर्त लिखिए, सूत्र, अनुप्रयोग
  9. पृष्ठ तनाव क्या है इसका विमीय सूत्र लिखिए तथा पृष्ठ ऊर्जा में संबंध, CGS मात्रक, संपर्क कोण
  10. रेनॉल्ड संख्या क्या है इसकी उपयोगिता | Reynold’s number in Hindi
  11. केशिकात्व, केशनली क्या है, सूत्र, कारण | capillarity in Hindi class 11

शेयर करें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *